अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ के लिए फैंस को अभी और इंतजार करना होगा। इस फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है और इसे आगे बढ़ाया गया है। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित ‘एनिमल’ अब पहली दिसंबर को रिलीज होगी। बता दें कि पहले यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म की भिड़ंत सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ से होने वाली थी। मगर, अब रिलीज डेट बदल दी गई है।
‘एनिमल’ की रिलीज डेट में भले बदलाव हो गया है, लेकिन इसका बॉक्स ऑफिस क्लैश बरकरार है। अब यह फिल्म विकी कौशल की ‘सैम बहादुर’ से टकराएगी। विकी की फिल्म भी इसी तारीख को रिलीज होने वाली है। ऐसे में दोनों सितारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
कहा जा रहा है कि फिल्म ‘एनिमल’ के जरिए दर्शकों को सिनेमा का शानदार अनुभव कराने और फिल्म की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए मेकर्स को अभी कुछ और वक्त की जरूरत है। संदीप रेड्डी वांगा अपने अलग काम के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म को भी वह पूरी शिद्दत के साथ बना रहे हैं। यह फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज होगी और हर भाषा में वह दर्शकों का अनुभव शानदार बनाने की तैयारियों में जुटे हैं। इसके लिए उन्हें अतिरिक्त समय की जरूरत है।
Mohnish Bahl: मोहनीश बहल पर कहर बनकर टूटी मुंबई की बारिश, अभिनेता के फार्महाउस की दीवार गिरी
फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ने से मेकर्स को थोड़ा और वक्त मिलेगा। इसके जरिए वे कंटेंट से लेकर ऑडियो-विजुअल क्वालिटी तक हर पहलू पर काम कर सकेंगे और फिल्म को बेहतर बना सकेंगे। बता दें कि ‘एनिमल’ को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसमें रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे सितारे भी नजर आएंगे। फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर 2023 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।
Jee Le Zara Shelved: प्रियंका पर भारी पड़ा आलिया का आभामंडल, अगले दो साल नहीं बनेगी ‘जी ले जरा’