Entertainment

Animal:रणबीर कपूर के साथ परिणीति क्यों नहीं बनीं ‘एनिमल’? ‘चमकीला’ के चक्कर से जुड़ा है पूरा मसला – Parineeti Chopra Reveals The Reason Behind Walking Out From Ranbir Kapoor And Rashmika Mandanna Starrer Animal

Parineeti Chopra reveals the reason behind walking out from Ranbir Kapoor and Rashmika Mandanna starrer Animal

एनिमल, परिणीति चोपड़ा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म का टीजर दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। फिल्म का टीजर सामने आने के बाद फैंस में फिल्म देखने की उत्सुकता और बढ़ गई है। ‘एनिमल’ में रणबीर के अलावा अनिल कपूर,  बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना भी अहम किरदार में हैं। ‘एनिमल’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को हम बता दें कि इस फिल्म में रश्मिका की जगह पहले अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा नजर आने वाली थीं, लेकिन फिर हाल ही में शादी के बंधन में बंधीं अभिनत्री ने फिल्म करने से मना कर दिया था। 

सियासत ने रवीना से छीनीं फिल्में, करिश्मा से भी कनेक्शन?

इम्तियाज की फिल्म से प्रभावित था परिणीति का फैसला

रश्मिका मंदाना फिल्म ‘एनिमल’ में गीतांजलि के किरदार में नजर आएंगी। इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में परिणीति चोपड़ा ने फिल्म से बाहर होने पर खुलकर बात की थी। उनका यह फैसला निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म ‘चमकीला’ में शामिल होने से काफी प्रभावित था। 

Vijay Antony: ‘रथम’ के प्रमोशन में जुटे विजय एंटनी, बेटी की मौत के नौ दिन बाद ही काम किया शुरू

परिणीति ने बताई फिल्म न करने की वजह

‘कोड नेम तिरंगा’ के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने कहा था, ‘यह जीवन का एक जरूरी हिस्सा है और हम सभी चुनाव करते हैं। तो आप वही चुनाव करें जो आपके लिए सही हो।’ परिणीति ने जब इस फिल्म का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया, उसके बाद साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को फिल्म ऑफर की गई।  

Animal: प्रभास ने रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के टीजर पर दी प्रतिक्रिया, बांधे अभिनेता की तारीफों के पुल

रणबीर के जन्मदिन पर जारी हुआ टीजर

फिल्म ‘एनिमल’ का टीजर बीते दिन 28 सितंबर को रणबीर कपूर के जन्मदिन के अवसर पर जारी किया गया। अनिल कपूर और रणबीर कपूर फिल्म में पिता और बेटे की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, रश्मिका ने रणबीर की पत्नी का किरदार निभाया है। इसके अलावा बॉबी देओल खलनायक के किरदार में नजर आए हैं। टीजर में उनका किरदार बहुत ही दिलचस्प लग रहा है। यह फिल्म 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

Fukrey 3: ऋचा चड्ढा ने बॉलीवुड में प्रतिस्पर्धा असुरक्षा पर कही यह बात, बोलीं- ‘बहुत बार एक किरदार के लिए…’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button