Entertainment

Animal:रणबीर कपूर के जन्मदिन पर फैंस को मिलेगा बड़ा तोहफा, निर्माता लॉन्च करेंगे ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक! – Animal The Much Awaited First Look Of Ranbir Kapoor Film Reportedly Launched On His Birthday

Animal The much awaited first look of Ranbir Kapoor film reportedly launched on his birthday

एनिमल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों ‘गदर 2’ और ‘जवान’ का जलवा देखने को मिल रहा है। दोनों फिल्में अपनी कमाई से कई रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रही हैं। साथ ही यह सिलसिला तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में कई सिनेप्रेमी एक और सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शुरुआत करने के लिए, फिल्म के निर्माताओं ने ‘एनिमल’ का पोस्टर जारी किया था, जिसमें रणबीर कपूर थे। आगे चलकर फैंस के उत्साह को और ज्यादा बढ़ाने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने एक कदम आगे बढ़कर इसका दिलचस्प प्री-टीजर जारी किया। वहीं, अब फिल्म के फर्स्ट लुक को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया की हलचल बढ़ा दी है। 

कब आएगा ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक?

संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित आगामी एक्शन थ्रिलर ‘एनिमल’ वर्ष की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म के फर्स्ट लुक का इंतजार है, क्योंकि इसे 11 अगस्त से 1 दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया है। नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के निर्माता 28 सितंबर को अपने मुख्य अभिनेता रणबीर कपूर के जन्मदिन पर फिल्म का पहला लुक लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। 

Deepika Padukone: शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ में छाया दीपिका का कैमियो, रकुल प्रीत ने तारीफ में कह डाली यह बात

प्री-टीजर में क्या था खास?

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फिल्म का एक रफ कट पोस्ट-प्रोडक्शन टीम को भेज दिया गया है, और अगर वे टीजर जारी नहीं करते हैं, तो वे बस फिल्म का मोशन पोस्टर या उस प्रभाव से संबंधित कुछ लॉन्च करने की योजना बना सकते हैं। जो लोग फिल्म का प्री-टीजर देखने से चूक गए, उनके लिए हम आपको बता दें कि इसमें रणबीर कपूर काफी ज्यादा खूंखार नजर आए हैं। वीडियो में उन्हें एक झुंड के साथ लड़ाई करते देखा जा सकता है। अभिनेता इसमें नकाबपोशों को बुरी तरह मारते नजर आए हैं। प्री-टीजर रिलीज हुआ और कई लोग केवल रणबीर कपूर के पहले कभी न देखे गए लुक के बारे में बात कर रहे थे। लंबे बालों में नजर आ रहे रणबीर कपूर की गहरी आंखों ने निश्चित रूप से प्रशंसकों के उत्साह और जिज्ञासा स्तर को बढ़ाया हुआ है। 

Sameer Wankhede: 25 करोड़ रिश्वत मामले में समीर वानखेड़े को मिली जीत, कैट ने आर्यन खान केस में बताया निर्दोष

‘एनिमल’ के डायरेक्टर और स्टारकास्ट

संदीप रेड्डी वांगा ने ही फिल्म ‘एनिमल’ का लेखन, निर्देशन और संपादन किया है। जहां तक कलाकारों की बात है तो फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में तृप्ति डिमरी के साथ दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर और बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button