Anil Kapoor:अनिल कपूर के कपड़ों के बिल से हैरान हुए थे सलमान खान, अभिनेता ने बताई पीछे की वजह – Salman Khan Was Shocked By Anil Kapoor Clothes Bill Says I Have Not Spent On Clothes In My Whole Career
सलमान खान और अनिल कपूर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सलमान खान का शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ इन दिनों खूब देखा जा रहा है। शो के सभी प्रतिभागी लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। सलमान का यह शो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस भी भाईजान की होस्टिंग को काफी पसंद करते हैं। अब हाल ही में, सलमान खान के दोस्त अनिल कपूर ‘द कपिल शर्मा शो’ पहुंचे और भाईजान को लेकर काफी बड़े खुलासे किए हैं। तो चलिए जानते हैं कि अनिल ने क्या कहा है।
अनिल ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, शोभिता धूलिपाला और वेब शो, द नाइट मैनेजर की टीम के अन्य सदस्य पहुंचे। मेकर्स ने इस शो के आगामी एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस शो के प्रोमो में अनिल कपूर ने अपने फैशन सेंस के बारे में एक दिलचस्प किस्सा याद किया और बताया कि सलमान खान ने इस पर कैसे प्रतिक्रिया दी थी। साथ ही अभिनेता ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े को किस्से भी साझा किया है।
Navneet Nishan: आमिर खान को पूरा दिन किस करती रही थीं नवनीत निशान, एक्ट्रेस ने सुनाया मजेदार किस्सा
सलमान को लेकर कही यह बात
कपिल शर्मा ने शो में अनिल कपूर की सरटोरियल चॉइस की जमकर तारीफ की और कहा, “आपके सूट और नाइट सूट को देखकर लगता है कि आपके आउटफिट में इंटरनेशनल वाइब थी।” इस पर अनिल कपूर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “नाइट सूट में तो नहीं था यार।” फैंस भी कपिल की इस बात पर हंसने लगे थे। कपिल शर्मा ने आगे पूछा, “आपने ये स्टाइलिश आउटफिट पहने, क्या ये स्क्रिप्ट के कारण था या आपने शो के लिए इन परिधानों की मांग की थी?” अनिल कपूर ने तुरंत कहा, “यह मेरी मांग थी।”
Ishaan Khatter: अनन्या-आदित्य की डेटिंग की खबरों के बीच मिस्ट्री वुमन के साथ दिखे ईशान, एक्स से ले रहे बदला!
सलमान ने अनिल को किया था कॉम्पलिमेंट
अनिल ने यह भी बताया कि सलमान खान भी उनके कपड़ों को लेकर भी काफी शॉक हो गए थे। सलमान ने अनिल को कॉम्पलिमेंट देते हुए कहा कि मैंने अपने पूरे करियर में कपड़ों पर इतना खर्च नहीं किया था। अनिल की इस बात पर कपिल भी हैरान हो गए थे।