Top News

Andhra Pradesh:पुल से फिसलकर नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, 10 छात्र थे सवार; तीन की मौत – A Car Skidded Off A Bridge And Fell Into A Canal Near Burugupudi Village In Korukonda Mandal Of East Godavari

A car skidded off a bridge and fell into a canal near Burugupudi Village in Korukonda Mandal of East Godavari

आंध्र प्रदेश में कार हादसा
– फोटो : एएनआई

विस्तार


आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के कोरुकोंडा मंडल से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, यहां के बुरुगुपुडी गांव के पास एक कार पुल से फिसलकर नहर में गिर गई। इस हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार तेज गति से चलाई जा रही थी। 

घायलों को पहुंचाया अस्पताल

पुलिस के अनुसार, निजी कॉलेज में इंजीनियर की पढ़ाई कर रहे 10 छात्र शनिवार देर रात घूमने के लिए निकले थे। वह पूर्वी गोदावरी जिले के कोरुकोंडा मंडल के बुरुगुपुडी गांव के पास पहुंचे, जहां उनकी कार पुल से फिसलकर नहर में गिर गई। कार में सवार तीन छात्रों की मौत हो गई, जबकि अन्य को अस्पताल पहुंचाया गया। 

पुलिस कर रही जांच

बता दें, मरने वालों की पहचान हर्षवर्धन, हेमंत और उदय किरण के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि कार तेज रफ्तार से चलाई जा रही थी। इसलिए ही हादसा हुआ है।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button