Top News
Andhra Pradesh:तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटोरिक्शा को मारी टक्कर, छह महिला मजदूरों की मौत – Andhra Pradesh: Speeding Truck Hits Autorickshaw In Palnadu District, Six Women Laborers Died
Road Accident
– फोटो : Social Media
विस्तार
आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले के एक गांव में एक ऑटोरिक्शा और तेज रफ्तार ट्रक में टक्कर हो गई। इस घटना में छह महिला मजदूरों की मौत और अन्य के घायल होने की सूचना मिली है।
यह घटना आज सुबह की है, जब महिलाएं तेलंगाना से राज्य के पलनाडू जिले के पुलीपाडु गांव में मिर्च की फसल लेने जा रही थीं। इसी दौरान लखनऊ से आ रही निंबू से भरी ट्रक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी।
गुराजाला अनुमंडल पुलिस अधिकारी ए पल्लपु राजू ने कहा कि घायलों को तेलंगाना के मिर्यालागुदा के अस्पताल में भर्ती किया गया है और फिलहाल उनका इलाज जारी है।