Entertainment
Anasuya Bharadwaj:विजय देवरकोंडा पर कमेंट करना अनसूया को पड़ा भारी, ट्रोल्स ने कह दिया ‘आंटी’ – Anasuya Bharadwaj Trolls Vijay Deverakonda For Using The On Kushi Poster But His Fans Slams Her
अनसूया भारद्वाज, विजय देवरकोंडा
– फोटो : social media
विस्तार
साउथ फिल्मों के मशहूर अभिनेता विजय देवरकोंडा अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन आज विजय की वजह से अभिनेत्री अनसूया भारद्वाज का नाम चर्चा में आ गया है। दरअसल, अभिनेत्री विजय देवरकोंडा और कुशी पोस्टर पर कथित तौर पर अपने कमेंट के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं। जहां ‘कुशी’ का पोस्टर देखकर विजय के सभी फैंस बेहद खुश थे, लेकिन अनसूया को उसमें कुछ ऐसा दिखा कि वह अपने आपको कमेंट करने से रोक नहीं पाईं। हालांकि, अनसूया को विजय पर कमेंट करना भारी पड़ा गया क्योंकि अभिनेता के फैंस ने अभिनेत्री को जमकर ट्रोल किया।