Entertainment

Ananya Panday:अनन्या-आदित्य रॉय के अफेयर की चर्चाओं पर मां भावना पांडे ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात – Bhavana Pandey Break Silence On Daughter Ananya Panday Aditya Roy Kapur Rumoured Romance Says She Is Single

अपनी फिल्म और करियर के अलावा अनन्या पांडे इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में हैं। एक्ट्रेस का नाम इन दिनों आदित्य रॉय कपूर से जोड़ा जा रहा है। हर तरफ इनके रोमांस की खबरे हैं। फैंस को भी दोनों की जोड़ी काफी पसंद है। हालांकि, अनन्या और आदित्य इन खबरों को खारिज ही करते आए हैं और इस पर कुछ भी बोलने से भी बचते हैं। मगर, इस बीच हाल ही में एक्ट्रेस की मां भावना पांडे ने इस विषय पर चुप्पी तोड़ी है। 



एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान अनन्या की मां भावना पांडे ने अपनी बेटी के रिलेशनशिप स्टेटस की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘सच्चाई यह है कि अनन्या सिंगल है और प्रोफेशनल लाइफ में अक्सर इस तरह लिंक अप की खबरें आती रहती हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता। यह एक एक्टर की लाइफ का हिस्सा है। अच्छा और बुरा, आपको सबकुछ स्वीकार करना पड़ता है।’



सिनेमा की दुनिया का सामना करने के लिए उन्होंने अपनी बेटी को कैसे तैयार किया? इस पर भावना पांडे का कहना है, ‘मैंने हमेशा यही सलाह दी कि अपने प्रति बहुत ज्यादा सख्त न हों और अपना बेस्ट दो। मैंने उसे हमेशा एक अच्छा इंसान बनना और दूसरों को सम्मान देना सिखाया है। आप चाहें ऊंचाई पर हो या विफलता की कगार पर, हमेशा जमीन से जुड़कर रहो। हालांकि, मैं एक्टर नहीं हूं, इसलिए इस बारे में मेरी जानकारी ज्यादा नहीं है, लेकिन एक इंसान के तौर पर मैंने उसे बेहतर बनने की सलाह हमेशा दी है।’

Priyanka Chopra: ‘सिटाडेल’ का बजट जानकर हैरान रह जाएंगे शाहरुख-सलमान, तैयार हो सकती हैं कई दमदार फिल्में



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button