Amitabh Bachchan:शादी की सालगिरह पर प्यार देने वालों का अमिताभ बच्चन ने जताया आभार, बोले- ‘आपका देखभाल ही… – Amitabh Bachchan Expressed Gratitude To Those Who Showered Love On 50th Wedding Anniversary Said These Words
अमिताभ बच्चन-जया बच्चन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार को पत्नी जया बच्चन के साथ शादी के सक्सेसफुल 50 वर्ष पूरे किए। इस मौके पर उन्हें फैंस समेत सितारों का भरपूर प्यार मिला। इसी को लेकर बिग बी ने अपने नए ब्लॉग के जरिए हर एक का शुक्रियाअदा किया है।
अमिताभ बच्चन ने जताया फैंस का आभार
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन दो जून 1973 को शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे। दोनों दो बच्चों श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन के माता-पिता हैं। बच्चों ने भी पैरेंट्स की एनिवर्सरी पर खास पोस्ट साझा कर उन्हें बधाइयां दीं। वहीं, अब इंडस्ट्री के शहंशाह ने ब्लॉग के जरिए सभी का आभार व्यक्त किया है। अमिताभ बच्चन ने लिखा है, ‘जया और मुझे हमारी 50वीं सालगिरह की शुभकामनाएं देने वालों के लिए मेरा गहरा आभार, आपका प्यार और देखभाल ही हमें सबसे ज्यादा खुशी देती है।’
दो जून को लिखी थी यह बात
अमिताभ बच्चन ने दो जून को आने वाले माइलस्टोन इवेंट के बारे में बात की थी। उन्होंने ब्लॉग लिख बताया था, ‘तीन जून आने वाला है, और इसे 50 वर्ष के रूप में गिना जाएगा। प्यार, सम्मान और इच्छाओं के लिए आभार, जो आ चुके हैं, और शायद आएंगे।’ अमिताभ बच्चन अक्सर ब्लॉग लिखकर फैंस को अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ एक्टिविटी से रूबरू कराते नजर आते हैं।
अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्में
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को कई फिल्मों में साथ काम करते देखा जा चुका है, जिसमें जंजीर, शोले, अभिमान, कभी खुशी कभी गम, सिलसिला और चुपके-चुपके शामिल है। बिग बी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में नजर आएंगे। इस मूवी का निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं। इसके अलावा अमिताभ को रिभु दासगुप्ता की अगली कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘सेक्शन 84’ में भी देखा जाना है।