Ameesha Patel:’जब अच्छे दिन आए तो हमारा ब्रेकअप हो गया’, विक्रम भट्ट ने अमीषा संग अपने रिश्ते पर की खुलकर बात – Gadar 2 Star Ameesha Patel Ex Boyfriend Vikram Bhatt Opened Up About His Relationship With Actress
अमीषा पटेल इन दिनों फिल्म ‘गदर 2’ की वजह से चर्चा में हैं। इस फिल्म में सनी देओल के साथ एक्ट्रेस की जोड़ी खूब जमी है। इससे पहले वर्ष 2018 में आई फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ में भी अमीषा, सनी देओल संग नजर आई थीं। मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सकी। फिलहाल ‘गदर 2’ की वजह से मिल रही तारीफों के बीच अमीषा के एक्स बॉयफ्रेंड विक्रम भट्ट ने अमीषा पटेल के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की है। साथ ही उन्होंने अभिनेत्री के संघर्षों का भी खुलासा किया है।
‘राज’ के निर्देशक विक्रम भट्ट ने अभिनेत्री अमीषा पटेल के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया है और कहा है कि उन दोनों ने एक साथ बुरा समय देखा था। उन्होंने कहा कि अमीषा को संघर्ष करते देखना दर्दनाक था। हालांकि, विक्रम का यह वीडियो अमीषा की फिल्म ‘गदर 2’ के सक्सेस के बाद वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं कि निर्देशक ने क्या कहा है।
अमीषा ने एक पुराने इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार किया था कि निर्देशक विक्रम संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात करने के कारण उनके करियर पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा था। अब निर्देशक ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि जब वे एक साथ थे तो उन दोनों ने बुरा समय देखा था। विक्रम ने कहा, ‘अमीषा और मैंने एक साथ बुरा समय देखा, लेकिन जब अच्छा समय आया तो दुर्भाग्य से हम साथ नहीं थे। मेरे पास फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला चल रहा था। वह भी संघर्ष कर रही थी। आगे जैसा कि किस्मत को मंजूर था। मेरी फिल्म ‘1920’ रिलीज होने से ठीक पहले हमारा ब्रेकअप हो गया।’