Entertainment

Ameesha Patel:चेक बाउंस मामले में अमीषा पटेल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोलीं- पक्षपात का माहौल बनाया गया – Ameesha Patel Speaks For First Time On Cheque Bounce Case Says Complaint Filed With Ulterior Purposes

अमीषा पटेल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर चर्चा में हैं। मगर, इसके अलावा एक और मामले में उनका नाम मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है और यह मामला है चेक बाउंस का। हाल ही में अभिनेत्री ने रांची के सिविल कोर्ट में सरेंडर किया, जहां से उन्हें जमानत दे दी गई। इस मामले में अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है।



बता दें कि सात अप्रैल 2023 को अमीषा और उनके बिजनेस पार्टनर के खिलाफ चेक बाउंस और धोखाधड़ी के मामले में वॉरंट जारी किया गया था। झारखंड के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने दोनों पर यह केस दर्ज कराया था। इस मामले पर अमीषा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि ‘झूठी शिकायत गलत मकसद से की गई थी।’ अमीषा पटेल ने बीते शनिवार को रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था। सीनियर डिवीजन जज डीएन शुक्ला ने अमीषा को जमानत दी। इस मामले में अमीषा पटेल को 21 जून को फिर से कोर्ट में पेश होना है। बता दें कि यह मामला 2018 का है, जब अजय कुमार सिंह ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी और चेक बाउंस का मामला दर्ज कराया।


इस बारे में अमीषा पटेल का कहना है, ‘मैंने इस मामले में शुरू से ही शालीनता से चुप्पी साध रखी है। मैं इसे जारी रखना चाहती हूं और कानून को अपना काम करने देना चाहती हूं। अफसोस की मेरी चुप्पी और न्याय व्यवस्था के प्रति मेरे सम्मान का फायदा रांची वाले मिस्टर अजय ने उठा लिया। जिन्होंने तमाशा बनाकर पक्षपात का माहौल बनाया और मेरी स्टारडम का इस्तेमाल कर खुद फेमस होना चाहा।’

Kiara Advani: ‘सत्यप्रेम की कथा’ में हैं कियारा के दो डांस नंबर, गरबा करती नजर आएंगी एक्ट्रेस


वहीं, शिकायतकर्ता के मुताबिक फिल्म देसी मैजिक की शूटिंग साल 2013 में शुरू हुई थी, जिसके  लिए अमीषा और उनके पार्टनर ने पैसे लिए थे। तब दोनों ने निर्माता से कहा था कि शूटिंग पूरी होने के बाद वे पूरे पैसे ब्याज समेत लौटा देंगे। हालांकि, जब उन्होंने पैसे मांगे तब यह रकम निर्माता को नहीं लौटाई गई। काफी समय के बाद दोनों की तरफ से ढाई करोड़ और 50 लाख के दो चेक दिए गए जो बाउंस हो गए। 

Akashdeep Sabir: आकाशदीप साबिर ने फिल्म ‘पोस्टमैन’ के लिए कसी कमर, डाकिया की सच्ची कहानी पर होगी आधारित



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button