Ameesha Patel:अमीषा ने सलमान के सिर फोड़ा ‘ये है जलवा’ फ्लॉप होने का ठीकरा, ‘हिट एंड रन’ केस को बताया वजह – Ameesha Patel Gadar 2 Actress Blames Salman Khan For Yeh Hai Jalwa Getting Flop Recalls Hit And Run Incident
अमीषा पटेल, ये है जलवा
– फोटो : social media
विस्तार
अमीषा पटेल इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा स्टारर फिल्म ने 22 साल बाद आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। ‘गदर 2’ रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है, जिसकी वजह से फिल्म की स्टार कास्ट काफी खुश है। जहां एक तरफ फिल्म की सक्सेस पार्टी चल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ कलाकार इंटरव्यू देकर इससे जुड़े किस्से भी साझा कर रहे हैं। इसी क्रम में ‘गदर 2’ की अभिनेत्री अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू में फिल्म ‘ये है जलवा’ के फ्लॉप होने पर बात की है।
क्यों फ्लॉप हुई थी ‘ये है जलवा’?
‘गदर 2’ फेम अभिनेत्री अमीषा पटेल ने हाल ही में 2002 में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘ये है जलवा’ के खराब प्रदर्शन पर अपने विचार प्रकट किए हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री के साथ सुपरस्टार सलमान खान मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही थी। अमीषा पटेल के अनुसार, डेविड धवन द्वारा निर्देशित ‘ये है जलवा’ में हिट होने की सारी खूबियां मौजूद थीं। लेकिन सलमान खान के ‘हिट-एंड-रन’ केस को लेकर की गई मीडिया कवरेज ने इसके प्रदर्शन पर ग्रहण लगा दिया था।
रिलीज के बाद सलमान से हुआ हादसा
‘ये है जलवा’ 3 जुलाई 2002 को रिलीज हुई थी, लेकिन यह साल सलमान खान के लिए मुश्किलों भरा रहा था। 28 सितंबर 2002 को, उनकी कार मुंबई में एक बेकरी से टकरा गई थी, जिसके बाद फुटपाथ पर सो रहे लोगों की मौत हो गई थी। कुछ लोग बुरी तरह से घायल भी हो गए थे, जिसके बाद अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया गया था। शुरुआत में गैर इरादतन हत्या के आरोपों का सामना करने के बाद, अभिनेता की कानूनी परेशानियों ने फिल्म के लिए दिक्कतें खड़ी कर दी थीं।
अमीषा ने रखे अपने विचार
अमीषा ने कहा, ‘ये है जलवा डेविड धवन की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक थी। सलमान कभी इतने हैंडसम नहीं दिखे, फिल्म का म्यूजिक और सब कुछ अच्छा था। लेकिन मुझे लगता है कि मीडिया द्वारा दी गई खबरों ने असर डाला था। इतना ही नहीं दर्शक अपने पसंदीदा अभिनेता के बारे में इस तरह के समाचार सुनने के लिए तैयार नहीं थे। सलमान से एक्सीडेंट तभी हुआ था इसलिए ये है जलवा किनारे हो गई थी। अगर दर्शक इसे देखने जाते… तो यह फिल्म वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करती।’