Entertainment
Aly Goni:’अल्लाह दे बंदेया’ की शूटिंग के दौरान अली गोनी हुए घायल, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी – Aly Goni Gets Severely Injured While Shooting Allah De Bandeya With Jasmin Read Full Details Here
अली गोनी
– फोटो : social media
विस्तार
टेलीविजन एक्टर अली गोनी काफी समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उनकी बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है। हालांकि काफी समय से एक्टर टीवी स्क्रीन से दूर हैं लेकिन वे लगातार म्यूजिक वीडियो में नजर आ रहे हैं। इन सबके बीच हाल ही में अली गोनी अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मीन भसीन के साथ अपने एक म्यूजिक वीडियो ‘अल्लाह दे बंदेया’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए।