Sports
All England Badminton Championships: Pv Sindhu Reached Second Round, Opposition Player Retired – Amar Ujala Hindi News Live
पीवी सिंधू
– फोटो : BAI Media
विस्तार
भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू बर्मिंघम में चल रहे ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। उनका मुकाबला जर्मनी की यवोने ली से था। हालांकि, यवोने मैच के दौरान चोटिल हो गई हैं और उन्होंने मैच से नाम वापस लेने का फैसला किया। उनके मैच से रिटायर होने से सिंधू को फायदा हुआ।