Entertainment

Alia Bhatt:सोशल मीडिया पर राहा का चेहरा दिखाएंगे आलिया-रणबीर? अभिनेत्री ने बेटी को लेकर किए कई खुलासे – Alia Bhatt Reaveals Will She And Ranbir Kapoor Reveals Baby Raha Photo On Social Media Know What Actress Said

आलिया भट्ट इन दिनों काफी व्यस्त हैं। जहां एक तरफ प्रेग्नेंसी के बाद वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री बेटी राहा के साथ भी भरपूर समय बिता रही हैं। आलिया और रणबीर ने अपनी बेटी राहा का चेहरा अभी तक दुनिया से छिपाकर रखा है। ऐसे में आलिया और रणबीर के फैंस के बीच बेबी राहा का चेहरा देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुकता है। वह बेसब्री से उस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब आलिया और रणबीर राहा के चेहरा सबको दिखाएंगे। अब इस बीच आलिया ने बताया है कि कब और कैसे वह राहा को दुनिया के सामने पेश करेंगी।



आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी लाडली राहा को लेकर काफी पॉजेसिव हैं। कपल ने अपनी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा है और हाल ही में खुलासा किया है कि वे जल्द ही सोशल मीडिया पर उसकी कोई भी फोटो पोस्ट नहीं करेंगे। आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘रणबीर और मैं इस बात को लेकर बहुत क्लियर हैं कि हम कब तक राहा को लोगों की नजरों में नहीं लाना चाहते हैं। हम उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट भी नहीं करना चाहते। मैं अभी अपनी छोटी बच्ची के बारे में किसी भी तरह की बातचीत करने में भी कंफर्टेबल नहीं हूं।’


आलिया ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘बहुत सारी शुभकामनाएं, बहुत सारे आशीर्वाद मिले हैं। मुझे हमेशा राहा की मम्मी कहा जाता है, जो मुझे बहुत प्यारी हैं और बहुत प्यारी लगती हैं। लेकिन अभी मैं ठीक हूं। मैं उन लोगों के लिए बहुत सुरक्षात्मक हूं, जिन्हें मैं प्यार करती हूं और मैं सच में नहीं सोचती कि एक बच्चे को पब्लिक पर्सनैलिटी होने की जरूरत है।’

Suhana Khan: बिकिनी पहन सुहाना ने बरपाया कहर, समंदर किनारे कातिल अदाओं से फैंस को किया घायल


हालांकि, ऐसा नहीं है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने कसम खाई हो कि वे राहा का चेहरा नहीं दिखाएंगे। उसी इंटरव्यू में आलिया ने साझा किया, ‘हम हर दिन को वैसे ही रखेंगे जैसे वह आता है। हमें भी फैंस की नजरों में एक आम आदमी की तरह रहने का हक है और ऐसा नहीं है कि हम कह रहे हैं कि कोई भी उसे कभी नहीं देख सकता। यह अभी के लिए है और ज्यादातर लोग हमारे इस फैसले के बारे में बहुत सम्मानित रहे हैं।’



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button