Entertainment

Alia Bhatt:बॉलीवुड नहीं टॉलीवुड के इस एक्टर की सबसे बड़ी फैन हैं आलिया भट्ट, ट्वीट कर खुद किया खुलासा – Alia Bhatt Is The Biggest Fan Of This Tollywood Actor Revealed Herself By Tweeting


हाल ही में 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर के नाम की घोषणा की गई। इसमें बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब आलिया भट्ट ने फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और कृति सेनन ने फिल्म ‘मिमी’ के लिए जीता। वहीं, ‘पुष्पा: द राइज’ के लिए अल्लू अर्जुन बेस्ट एक्टर बने। अवॉर्ड की घोषणा के बाद से ही विनर्स अपनी खुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं। साथ ही अन्य विजेताओं को भी बधाइयां दे रहे हैं। इसी कड़ी में आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल काफी वायरल हो रहा है। 



हाल ही में अल्लू अर्जुन ने नेशनल अवॉर्ड विनर्स को बधाई देते हुए एक ट्वीट कर लिखा, ‘बधाई प्रिय आलिया भट्ट, मैं आपको यह पुरस्कार जीतते हुए देखने का इंतजार कर रहा था। आपकी जीत के लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत खुश हूं…गंगूबाई काठियावाड़ी, और मिमी के रूप में अद्भुत प्रदर्शन के लिए प्रिय कृति सेनन को हार्दिक बधाई। बहुत हकदार। आपके लिए शुभकामनाएं प्रिय।’


अल्लू अर्जुन ने अपने ट्वीट में आगे जोड़ा, ‘संपादन और कई अन्य के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने पर कुशल संजय लीला भंसाली को बधाई। मैं व्यक्तिगत रूप से इस मास्टरपीस संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन्स के लिए इतने सारे पुरस्कार जीतते हुए देखकर बहुत खुश था।’ वहीं, इस ट्वीट का आलिया भट्ट ने भी बेहतरीन जवाब दिया और लोगों का दिल जीतने में सफल रहीं। 

 



कृति सेनन ने भी अल्लू अर्जुन को धन्यवाद दिया और कहा कि वह उनकी फैन हैं। कृति ने कहा, ‘धन्यवाद अल्लू! आपको भी बहुत-बहुत बधाई!! मैं आपके काम की प्रशंसक रही हूं, और आप पुष्पा के रूप में आश्चर्यजनक रूप से अद्भुत थे!! इसलिए आप इसके हकदार हैं!!’ अल्लू ने उन्हें जवाब देते हुए ट्वीट किया और लिखा, ‘बहुत बहुत धन्यवाद मेरे प्रिय। आपकी प्रशंसा से अभिभूत और विनम्र हूं। आशा है कि आप भविष्य में भी ऐसा ही महसूस करेंगी। हार्दिक शुभकामनाएं।’

 

Jawan Advance Booking: मुंबई में मिनटों में हाउसफुल हुए सिनेमाघर, रिकॉर्ड तोड़ने की ओर शाहरुख की फिल्म ‘जवान’

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button