Entertainment
Alia Bhatt:घर में कैसा होता है रणबीर का व्यवहार? आलिया बोलीं- मेरा गुस्सा होना उन्हें पसंद नहीं – Alia Bhatt Reveals Ranbir Kapoor Has Saint Like Mind And He Does Not Like When She Raises Her Voice In Anger
रणबीर कपूर आलिया भट्ट
– फोटो : social media
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर बी टाउन के क्यूट कपल कहे जाते हैं। अक्सर दोनों अपनी केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीत लेते हैं। इवेंट हो या इंटरव्यू दोनों अक्सर एक दूसरे के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं। अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में आलिया ने रणबीर के बारे में कुछ दिलचस्प बातों का खुलासा किया है। आलिया ने बताया कि रणबीर को उनका ऊंची आवाज में बोलना पसंद नहीं है।