Entertainment

Alia Bhatt:’उड़ता पंजाब’ के लिए यह दिग्गज अभिनेता बना था आलिया का गुरु, सिखाई थी झारखंडी बोली – Pankaj Tripathi Was Alia Bhatt Tutor For Udta Punjab Actor Taught Her Jharkhand Dialect Read Here In Detail

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से कदम रखा था। अभिनेत्री के कम समय में ही अपनी मेहनत और लगन से इंडस्ट्रा में खास जगह बना ली है। इसके बाद आलिया कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उनमें से एक है साल 2016 में आई शाहिद कपूर, करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘उड़ता पंजाब’। इस फिल्म में उन्होंने झारखंड की एक प्रवासी लड़की ‘कुमारी पिंकी’ की भूमिका निभाई थी।



एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि इस किरदार के लिए उन्हें पंकज त्रिपाठी ने ही ट्रेनिंग दी थी। जी हां, अभिनेता ने आलिया को झारखंड की बोली और उससे संबंधित कई चीजें सिखाई। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने सेल-फोन छोड़ दिया। कभी होटल के कमरे से बाहर कदम नहीं रखा।

 


आलिया ने खुलासा किया था कि वह उनकी बॉडी लैंग्वेज में महारत हासिल करने के लिए हर दिन अभिनेता से मिलीं। झारखंडी बोली और अन्य चीजें सीखीं। यह उसके लिए एकमात्र समय है। कैरियर कि भट्ट ने स्वीकार किया कि वह खुद पर “विधि” चलाती है।

Photo Secret: पिता संग खिंचाई अर्जुन की इस फोटो में छिपा है दिलचस्प राज, जानें सच हुआ बेटे का कौन सा सपना


साल 2022 अभिनेत्री के लिए बेहद खास रहा है। इस साल उन्होंने एक के बाद एक तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में की, जिसमें गंगूबाई काठियावाड़ी, ब्रह्मास्त्र और डार्लिंग्स शामिल हैं।

Radhika Madan: राधिका मदान ने क्यों छोड़ी टीवी इंडस्ट्री? एक्ट्रेस की इस तीखी टिप्पणी में छिपी है वजह


वर्कफ्रंट की बात करें तो  अभिनेत्री करण जौहर की  फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में आलिया एक बार फिर रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म को 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-  The Kerala Story: 50 हजार से ज्यादा लड़कियों का हुआ धर्मांतरण, JNU में स्क्रीनिंग के दौरान बोले सुदीप्तो सेन

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button