Alia Bhatt:आलिया भट्ट ने ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ को-एक्ट्रेस गैल गैडोट को सिखाई तेलुगू, मजेदार वीडियो आया सामने – Alia Bhatt Teaches Telugu To Heart Of Stone Film Actress Gal Gadot Read Full Details Inside
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आलिया भट्ट फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म के रिलीज से पहले तीनों स्टार्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गैल गैडोट को आलिया साउथ लैंग्वेज सिखा रही हैं।
आलिया भट्ट, गैल गैडोट
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आलिया भट्ट फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और यह फिल्म 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए बिलकुल तैयार है। इसमें गैल गैडोट और ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ वाले एक्टर जेमी डोर्नन भी हैं। तीनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गैल गैडोट को आलिया साउथ की भाषा तेलुगू सिखा रही हैं।