Alia Bhatt:आलिया भट्ट ने शुरू की ‘जिगरा’ की शूटिंग, सेट से तस्वीरें साझा कर अभिनेत्री ने लिखा खास नोट – Jigra Alia Bhatt Starts Working On Her Next Film Shares Photo From Sets On Social Media Know In Detail
आलिया भट्ट
– फोटो : social media
विस्तार
भारतीय सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक आलिया भट्ट किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभिनेत्री अपनी पर्सनल लाइफ के साथ ही प्रोफेशनल लाइफ के चलते भी चर्चा में बनी रहती हैं। आलिया भट्ट बैक टू बैक प्रोजेक्ट्स साइन कर लगातार काम कर रही हैं। जहां आखिरी बार उन्हें ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आई थीं, वहीं अब उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट ‘जिगरा’ पर काम शुरू कर दिया है। आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म के सेट से तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं।
‘जिगरा’ की शूटिंग शुरू
आलिया भट्ट ने पिछले दिनों करण जौहर के साथ एक और प्रोजेक्ट का एलान किया था। वासन बाला द्वारा निर्देशित इस फिल्म का नाम ‘जिगरा’ है। एलान करने के कुछ ही दिनों बाद अब आलिया भट्ट ने फिल्म पर काम भी शुरू कर दिया है। अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों के साथ फिल्म से जुड़ी इस अपडेट को साझा करने के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सेट और अपनी वैनिटी वैन से कुछ बीटीएस तस्वीरें साझा कीं।
तस्वीर के साथ लिखा खास मैसेज
शूटिंग से तस्वीरें साझा करते हुए, आलिया भट्ट ने लिखा, ‘और हम आगे बढ़ रहे हैं। हमारे जिगरा को जीवंत करने का पहला दिन… देखते रहिए क्योंकि हम आपके लिए अपने दिल का एक टुकड़ा लेकर आ रहे हैं… आगे के सफर के लिए फिंगर्स क्रॉस्ड…लव टीम जिगरा।’ उनके हैंडल पर साझा की गई कई तस्वीरों में से एक में उनकी बहन शाहीन भट्ट भी थीं, जो उनकी वैनिटी वैन में उनके साथ थीं।
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
पिछले हफ्ते करण जौहर ने इस प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘मेरे जिगरा की वापसी। आलिया भट्ट एक बार फिर वासन बाला द्वारा निर्देशित इस असाधारण कहानी पर। अटूट प्यार और अटूट साहस की कहानी! जिगरा 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में।’ इससे साफ होता है कि आलिया भट्ट अभिनीत यह फिल्म अगले वर्ष 24 सितंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। आलिया की यह घोषणा उनके पति रणबीर कपूर को ईडी से मिले नोटिस के कुछ ही घंटों बाद आई है। ईडी ने छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टेबाजी एप्लिकेशन मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को बुलाया है।