Alia Bhatt:आलिया भट्ट ने इस वजह से अपनी शादी में नहीं पहना था लहंगा, एक्ट्रेस ने साड़ी को दी थी तवज्जो – Jigra Star Alia Bhatt Finally Reveals Why She Opted For A Saree Over Lehenga To Marry Ranbir Kapoor
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
– फोटो : सोशल मीडिया
बीते वर्ष अप्रैल में आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के साथ शादी रचाई। दोनों ने एक निजी समारोह में परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के बीच अपनी शादी की। शादी पर आलिया भट्ट ने कोई भारी-भरकम लहंगा नहीं पहना, बल्कि इसकी जगह उन्होंने साड़ी पहनी। तमाम लोगों ने आलिया के इस फैसले पर हैरानी जताई थी तो कुछ ने सवाल भी खड़े किए थे। उन सभी पर अब आलिया ने प्रतिक्रिया दी है।
साड़ी को बताया आरामदेह लिबास
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने बताया कि छह गज लंबी साड़ी को वह सबसे सुविधाजनक पोशाक मानती हैं। यही वजह थी कि उन्होंने अपनी शादी में लहंगे की बजाए साड़ी पहनी। बता दें कि आलिया भट्ट ने सब्यसांची की डिजाइन की हुई खूबसूरत साड़ी पहनी थी और इसके साथ खूबसूरत दुपट्टा ओढ़ा था। इस बारे में उन्होंने बताया, ‘मुझे साड़ी बहुत पसंद हैं। यह दुनिया का सबसे आरामदेह परिधान है।’
महिलाओं को दी यह सलाह
आलिया भट्ट ने कहा कि जब बात कपड़ों की आती है तो महिला होने के नाते आपको कुछ एडवांटेज मिलते हैं। उन्होंने कहा कि आपको किसी भी मौके के जश्न में उस चीज का चुनाव करना चाहिए, जिसमें आप सहज रहें, फिर चाहे वह साड़ी हो, कोई बहुत सिंपल का स्ट्रीट आउटफिट हो, या फिर कोई टॉप गाउन हो। आलिया भट्ट ने बताया, मैं मानती हूं कि महिला होने का एक फायदा यह है कि आप इन सभी आउटफिट को पहनती रह सकती हैं’।
Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने साझा किया मजेदार पोस्ट, युवा पीढ़ी के फैशन सेंस पर कही यह बात
इस फिल्म में आएंगी नजर
आलिया भट्ट ने आगे कहा, ‘मैं पैंटसूट पहन सकती हूं। गाउन पहन सकती हूं। इसका एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि हमारा वार्डरोब बहुत व्यापक होता है। मुझे लगता है कि यह बहुत बड़ी चीज है और हमें इसे सेलिब्रेट करना चाहिए। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट की अगली फिल्म ‘जिगरा’ होगी, पिछले दिनों इस फिल्म का एलान किया गया था। इस फिल्म की शूटिंग वह शुरू कर चुकी हैं।
Suniel Shetty: ‘इंडस्ट्री में अब एकता नहीं रही, बॉलीवुड ने अपनी आवाज खो दी है’, बोले सुनील शेट्टी