आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि इन दोनों सितारों के अलावा फिल्म में शबाना आजमी, जया बच्चन और धर्मेंद्र भी अहम रोल में नजर आएंगे। हाल ही में रणवीर-आलिया ने इन दिग्गज हस्तियों के साथ काम करने का अनुभव साझा किया।
फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नए-पुराने सितारों को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए जहां दर्शक उत्साहित हैं तो वहीं दिग्गज कलाकारों के साथ काम करते हुए रणवीर और आलिया की भी खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने अपनी इस खुशी का इजहार किया।