Entertainment

Alia Bhatt:आलिया ने साझा किया जया-शबाना आजमी के साथ काम करने का अनुभव, बोलीं- शॉट्स के बीच उन्हें देखा करती – Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: Alia Ranveer Singh Shares Experience Working With Jaya Bachchan Shabana Azmi


आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि इन दोनों सितारों के अलावा फिल्म में शबाना आजमी, जया बच्चन और धर्मेंद्र भी अहम रोल में नजर आएंगे। हाल ही में रणवीर-आलिया ने इन दिग्गज हस्तियों के साथ काम करने का अनुभव साझा किया।



फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नए-पुराने सितारों को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए जहां दर्शक उत्साहित हैं तो वहीं दिग्गज कलाकारों के साथ काम करते हुए रणवीर और आलिया की भी खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने अपनी इस खुशी का इजहार किया।




‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ पंजाबी शख्स रॉकी और उसकी बंगाली पत्रकार दोस्त रानी पर आधारित है। दोनों के बीच काफी अंतर होने के बाद भी इन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। परिवार का विरोध झेलने के बाद दोनों शादी करने से पहले तीन महीने तक एक-दूसरे के परिवार के साथ रहने का फैसला करते हैं। इसके बाद क्या होता है, यह फिल्म में देखा जा सकेगा। यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Kajol: ‘तुम्हें तुम्हारी जैसी बेटी मिले…,’ जानें काजोल के ऐसा कहने पर कैसा था नीसा देवगन का रिएक्शन


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button