बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इंडस्ट्री में एक मुकाम हासिल किया है। उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। न सिर्फ प्रोफेशनल फ्रंट पर, बल्कि पर्सनल लाइफ में भी आलिया खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं। रणबीर कपूर से शादी और फिर राहा के जन्म के बाद उनकी खुशियों में कई गुना इजाफा हो गया है। एक्ट्रेस का कहना है कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता बेटी राहा है।
आलिया इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने बेटी राहा को लेकर कई बातें साझा कीं। आलिया का कहना है कि राहा उनके लिए बेहद लकी हैं। एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान आलिया ने कहा कि परिवार में राहा का जुड़ना बहुत ही सामान्य लेकिन सुंदर चीज है।