Entertainment

Alia:आलिया भट्ट का मेट गाला लुक पास या फेल? जानें दीपिका पादुकोण संग काम कर चुके फ्लोरियन ह्यूरेल का जवाब – Florian Hurel Reacts On Alia Bhatt Met Gala 2023 Makeup Working With Deepika Padukone Also

‘मेट गाला 2023’ में नेशनल से लेकर इंटरनेशनल सितारों तक का जमावड़ा देखने को मिला था। नए एडिशन के साथ आलिया भट्ट भी अपना मेट गाला डेब्यू करती नजर आईं। वहीं, अब आलिया के लुक पर फ्रांसीसी हेयर और मेकअप आर्टिस्ट फ्लोरियन ह्यूरेल ने टिप्पणी की है। साथ ही करंट फैशन ट्रेंड पर अपनी राय रखते नजर आए हैं। 



फ्लोरियन ह्यूरेल एक जाने-माने मेकअप आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय, तमन्ना भाटिया, जान्हवी कपूर और सारा अली खान जैसे सितारों के साथ काम किया है। भले ही वह इंडस्ट्री में काफी लोकप्रिय हैं, लेकिन फ्लोरियन पिछले कुछ समय से लो प्रोफाइल चल रहे हैं। इसी को लेकर फ्लोरियन ने चुप्पी तोड़ते हुए अपने अपकमिंग प्लान की घोषणा की है। 


फ्लोरियन ह्यूरेल ने कहा, ‘मैं एक नई परियोजना के निर्माण में व्यस्त हूं, और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं एक अगस्त से सैलून की अपनी सीरीज खोल रहा हूं। एक नई परियोजना बनाने में समय लगता है।’ मेकअप इंडस्ट्री के करंट ट्रेंड पर बात करते हुए फ्लोरियन ह्यूरेल कहते हैं, ‘हम इन दिनों मिनिमल मेकअप ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं। हमने आलिया भट्ट को मेट गाला में शिरकत करते देखा, जहां वह बेहद कम मेकअप में भी बेहद एलिगेंट लगीं। 

Parineeti Raghav Engagement Live: एक-दूसरे को अंगूठियां कब पहनाएंगे राघव-परिणीति? ऐसी है फंक्शन की थीम


आलिया भट्ट फिल्मों में अपने शादनदार प्रदर्शन के साथ ही बाकी फील्ड में भी सफलता का परचम लहरा रही हैं। ‘मेट गाला 2023’ में धमाकेदार डेब्यू करने के बाद, एक्ट्रेस अब इतालवी लग्जरी फैशन हाउस की पहली भारतीय ब्रांड एम्बेसडर बन गई हैं। आलिया ने मेट गाला में डिजाइनर प्रबल गुरुंग के जरिए डिजाइन किया गया एक ड्रीमी व्हाइट पर्ल गाउन पहना था। उनका आउटफिट 1992 के सुपरमॉडल क्लाउडिया शिफर के चैनल ब्राइडल लुक से प्रेरित था।

Parineeti Raghav: लंच डेट से कपूरथला हाउस का सफर… सुर्खियों से सगाई तक कैसे पहुंचा परी-राघव का रिश्ता


आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह जल्द ही करण जौहर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी। इस मूवी में उनके अपोजिट एक्टर रणवीर सिंह देखे जाएंगे। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button