Ali Abbas Zafar:कटरीना के साथ फिल्म पर जल्द काम शुरू करेंगे अली अब्बास जफर, निर्देशक ने दोस्ती पर भी की चर्चा – Ali Abbas Zafar Shares Update On His Super Soldier Action Movie With Katrina Kaif Tells About Bond With Her
अली अब्बास जफर, कटरीना कैफ
– फोटो : social media
विस्तार
बॉलीवुड के सफल फिल्म निर्माताओं में गिने जाने वाले अली अब्बास जफर अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अली अब्बास जफर ने बहुत से अभिनेता और अभिनेत्रियों संग काम किया है, जिनमें कटरीना कैफ का नाम भी शामिल है। अली अब्बास जफर और कटरीना कैफ ने ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘भारत’ सहित कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि दोनों जल्द ही ‘सुपर सोल्जर’ नामक एक एक्शन फिल्म में एक बार फिर साथ काम करते नजर आएंगे। हालांकि, इसका अभी तक कोई एलान नहीं हुआ है। लेकिन, हाल ही में अली अब्बास जफर ने अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में कुछ खुलासा किया।
जल्द शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग
हाल ही में, अली अब्बास जफर ने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में बताया कि जैसे ही वे अन्य प्रोजेक्ट्स खत्म करेंगे, वैसे ही वह और कटरीना फिल्म पर काम करना शुरू कर देंगे। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के कारण फिल्म का शेड्यूल बिगड़ गया था और कटरीना को ‘टाइगर 3’ और फिर अपने और कमिटमेंट्स को पूरा करना था। अली अब्बास जफर फिलहाल अपनी अगली फिल्म के लिए रेकी कर रहे हैं और जल्द ही साथ बैठकर शेड्यूल पर चर्चा करेंगे।
फिल्मों पर करते हैं डिस्कशन
अली अब्बास जफर ने कटरीना कैफ के साथ अपने बॉन्ड के बारे में भी खुलकर बात की और कहा कि दोनों बेहद करीबी दोस्त हैं, लेकिन प्रोफेशनल भी हैं। हालांकि, दोस्ती होने के बाद भी जरूरी नहीं ही कि वे दोनों साथ काम करते रहें। फिल्म निर्माता ने यह भी कहा कि वह और कटरीना अक्सर एक-दूसरे के विचारों पर बात करते हैं, यहां तक कि उन प्रोजेक्ट्स पर भी, जिन पर वे एक साथ काम नहीं कर रहे हैं।’
इन फिल्मों में नजर आएंगी कटरीना
कटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही सलमान खान और इमरान हाशमी के साथ ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगी। इसके साथ ही उनके पास विजय सेतुपति स्टारर और श्रीराम राघवन निर्देशिथ ‘मेरी क्रिसमस’। कटरीना, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ फरहान अख्तर की ‘जी ले जरा’ में भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।