Entertainment

Alankrita Shrivastava:बार्बी के भारत में न चलने से हैरान नहीं ‘मेड इन हेवन’ की डायरेक्टर, कहा- हम तैयार नहीं – Made In Heaven 2 Director Alankrita Shrivastava On Barbie Film Says Not Surprised Barbie Didn’t Work In India


वेब सीरीज मेड इन हेवन के दूसरे सीजन को रिलीज कर दिया गया है। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। शोभिता धुलिपाला और अर्जुन माथुर स्टारर इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। राइटर-डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव इसके प्रमोशन में लगी हैं। एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फीमेल सेंट्रिक टॉपिक्स पर बन रही फिल्म्स और वेब सीरीज के बारे में खुलकर बात की। इतना ही नहीं उन्होंने दुनिया के मुकाबले बार्बी को भारत में मिल रहे कम दर्शकों के बारे में भी अपनी राय रखी।



दूसरे सीजन को अच्छा बनाने का दबाव

अलंकृता ने कहा कि मेड इन हेवन के पहले सीजन को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। जिसके बाद इसके दूसरे सीजन को अच्छा बनाने के दबाव हम पर बढ़ गया। जब अलंकृता से ये पूछा गया कि क्या उनकी समझ में हमारा समाज महिलाओं के लिए और महिलाओं की नजर से बने सिनेमा (फीमेल गेज) को समझने के लिए तैयार है तो उन्होंने बार्बी को मिले रिस्पांस का उदाहरण दिया।



‘बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई कि बार्बी भारत में नहीं चली’

अलंकृता ने कहा कहा कि हमारे म्यूजिक शोज, परेड, स्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स, टीवी शोज और हर वो चीज जो पॉप कल्चर का हिस्सा है उसे मर्दों के नजरिए से उनके मनोरंजन के लिए बनाया गया है। फिल्म बार्बी पॉप कल्चर में आया बहुत बड़ा शिफ्ट है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए। ये लड़कियों की फिल्म है जो लड़कियों के लिए ही बनाई गई है। ये कुछ हद तक फेमिनिज्म 101 जैसा है। मेरा मानना है कि ये कांसेप्ट बहुत इंटरेस्टिंग है और मुझे ये देखकर बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई कि ये फिल्म भारत में नहीं चली।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button