Entertainment

Akshay Kumar:’ओह माय गॉड’ करते हुए अक्षय कुमार ने त्याग दिया था नॉनवेज? मां ने दी थी अक्की को यह सलाह – Oh My God: Akshay Kumar Quit Eating Non Veg While Playing The Role Of Lord Krishna In Omg

Oh My God: Akshay Kumar quit eating non veg while playing the Role of Lord Krishna in OMG

अक्षय कुमार
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इसका टीजर आज रिलीज हो गया है। बता दें कि खिलाड़ी की यह फिल्म उनकी 2012 में आई ‘ओह माय गॉड’ का ही सीक्वल है। ‘ओएमजी 2’ में जहां अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं ‘ओएमजी’ में वह भगवान कृष्ण के रोल में नजर आए थे। ‘ओएमजी’ करते हुए अक्षय कुमार ने अपनी जीवनशैली में कई बदलाव किए थे, इसी कड़ी में उन्होंने नॉन वेज भी त्याग दिया था।

रोल को बताया था चुनौतीपूर्ण

बता दें कि एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने इस बात का खुलासा किया था कि ‘ओएमजी’ में भगवान कृष्ण का रोल अदा करना उनके लिए अब तक निभाए गए सभी किरदारों में सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण था। हालांकि, वह दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे थे। 

OMG 2 Teaser: ‘ओएमजी 2’ का टीजर लॉन्च, महाकाल की आराधना में डूबे पंकज त्रिपाठी और भोले भंडारी बने नजर आए अक्षय

मां ने दी थी शाकाहार के सेवन की सलाह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार जब फिल्म ‘ओएमजी’ में काम कर रहे थे, उस दौरान उनकी मां ने उन्हें नॉनवेज आहार छोड़ने की सलाह दी थी। दरअसल, अक्षय कुमार की मां खुद भी कृष्ण भक्त थीं। उनका मानना था कि उनका बेटा भी सभी नियमों का पालन करे, जिसमें शुद्ध सात्विक आहार का सेवन भी शामिल है। यूं तो अक्षय कुमार ने अपनी मां को बॉलीवुड और फिल्मी मामलों से सदा दूर ही रखा। लेकिन, उन्होंने यह बात उन्हें बताई थी कि वह ‘ओएमजी’ में भगवान कृष्ण का रोल कर रहे हैं।

Naagin 7: ‘नागिन 7’ के प्रोमो में दिखी ‘शिवनागिन’ की झलक, नए प्रोमो ने उड़ाया गर्दा

इस दिन रिलीज होगी ‘ओएमजी 2’

एक्टर की मां को जब पता चला कि उनका बेटा कृष्ण की भूमिका में नजर आएगा तो उन्होंने बेटे से सिर्फ शाकाहारी भोजन करने की गुजारिश की। अक्षय कुमार ने भी मां की यह बात तुरंत खुशी-खुशी मान ली। बात करें ‘ओएमजी 2’ की तो इसमें अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपठी, परेश रावल और यामी गौतम भी नजर आएंगे। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन ‘गदर 2’ भी रिलीज होने जा रही है।

Nargis Fakhri: सीन की डिमांड पर न्यूड होंगी नरगिस फाखरी? ओटीटी डेब्यू से पहले एक्ट्रेस का बड़ा बयान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button