Entertainment

Akelli New Release Date:टाली गई ‘अकेली’ की रिलीज, अब इस तारीख को सिनेमाघरों में दस्तक देगी नुसरत की फिल्म – Akelli Nushrratt Bharuccha Pranay Meshram Film Gets New Release Date To Get On Box Office On 25 August

Akelli Nushrratt Bharuccha Pranay Meshram Film gets new release date to get on box office on 25 august

अकेली
– फोटो : Twitter

विस्तार


‘सोनू की टीटू की स्वीटी’, ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी फिल्मों से सबका मनोरंजन करने वाली नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘अकेली’ को लेकर सुर्खियों में हैं। युद्धग्रस्त इराक में अकेली फंसी एक भारतीय लड़की की कहानी दिखाती इस फिल्म का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज किया गया था। इस ट्रेलर में नुसरत का अभिनय देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो गए थे। ‘अकेली’ का जबर्दस्त ट्रेलर देखने के बाद से ही फैंस नुसरत भरूचा की फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन हमारे पास फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर है। दरअसल, ‘अकेली’ की रिलीज को टाल दिया गया है। 

आगे बढ़ी ‘अकेली’ की रिलीज

प्रणय मेश्राम निर्देशित और नुसरत भरूचा अभिनीत ‘अकेली’ के मेकर्स ने इसका इंतजार कर रहे फैंस के लिए फिल्म की रिलीज पर बड़ा अपडेट साझा किया है। मेकर्स ने बताया है कि फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है। बता दें, पहले यह एक्शन फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब ‘अकेली’ इसके ठीक एक हफ्ते बाद यानी 25 अगस्त को रिलीज होगी।

Pankaj Tripathi: पहले OMG 2 नहीं करना चाहते थे पंकज त्रिपाठी, फिर कुछ ऐसे बदला दिमाग कि समय निकाल कर दिया कमाल

इन दिन रिलीज होगी ‘अकेली’

‘अकेली’ की रिलीज की तारीख बदलने की जानकारी नुसरत भरूचा ने अपने ट्विटर हैंडल पर फैंस को दी। अभिनेत्री ने फिल्म का एक नया पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘न्यूज रिलीज डेट अलर्ट! अकेली की नई रिलीज डेट है, 25 अगस्त!! उस लड़की के जीवित रहने की कहानी.. उसके आस-पास की अराजकता से भी अधिक जोर से गूंजती है।’ नए पोस्टर में नुसरत भरूचा काफी हैरान नजर आ रही हैं और उनके पीछे साफा पहने त्साही हलेवी और अमीर बुतरस को भी देखा जा सकता है।

ये है फिल्म की स्टार कास्ट

बीते दिनों सामने आए ‘अकेली’ के ट्रेलर में  नुसरत भरूचा के किरदार के भागने की कोशिश से होती है,  लेकिन वह हथियारबंद लोगों से घिरी हुई नजर आ रही हैं। फिल्म में अभिनेत्री को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में देखा जाएगा। ‘अकेली’ में नुसरत भरूचा के अलावा निशांत दहिया, त्साही हलेवी और अमीर बुतरस भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रणय मेश्राम ने किया है।

Gadar 3: ‘गदर 2’ की दस्तक के साथ ही ‘गदर 3’ की चर्चा शुरू, उत्कर्ष शर्मा ने अगली किस्त को लेकर दिया बड़ा हिंट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button