Entertainment

Ajay Devgn:’औरों में कहां दम था’ से जुड़े ये दो यंग सितारे, ऑस्कर विनर एम एम कीरावनी ने उठाया संगीत का जिम्मा – Shantanu And Saiee Manjrekar Become Part Of Ajay Devgn Film Auron Mein Kahan Dum Tha Know Mm Keeravani Role

Shantanu and Saiee Manjrekar become part of Ajay Devgn Film Auron Mein Kahan Dum Tha know MM Keeravani role

शांतनु माहेश्वरी-सई मांजरेकर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

नीरज पांडे की अपकमिंग फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ को लेकर फैंस का बज हाई है। इस मूवी में एक बार फिर अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी धमाल मचाने वाली है। वहीं, अब इससे दो और सितारों के जुड़ने की खबर सामने आई है। फिल्म से सई एम मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी का नाम जुड़ा है, इस रिपोर्ट ने फैंस के उत्साह को और ज्यादा बढ़ा दिया है। 

एम एम कीरावनी कंपोज करेंगे संगीत

गौरतलब हो कि नीरज पांडे ने ‘औरों में कहां दम था’ के साथ एक और सिनेमाई मास्टरपीस देने का वादा किया है। नीरज ने इससे 5 साल पहले फिल्म ‘अय्यारी’ डायरेक्ट की थी। वहीं, ‘औरों में कहां दम था’ को लेकर जानकारी है कि इसे दुनियाभर के कुछ विदेशी स्थानों में बड़े पैमाने पर फिल्माया जाना है। पहले के सूत्रों ने दावा किया था कि फिल्म 20 वर्षों की अवधि में फैली एक संगीत यात्रा है और 2002 और 2023 के बीच सेट की गई है। फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक एम एम कीरावनी के जरिए तैयार किया जाएगा।

बड़े पर्दे पर टाइगर 3 से भिड़ेगी अजय देवगन की फिल्म? औरों में कहां दम था पर आया यह अपडेट

शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर का जुड़ा नाम 

वहीं, ‘औरों में कहां दम था’ से शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर के जुड़ने की खबर ने फैंस के उत्साह को बढ़ा दिया है। बताते चलें कि शांतनु माहेश्वरी ने फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में शानदार एक्टिंग कर खूब तारीफें बटोरी थीं। अब सई मांजरेकर संग उनकी फ्रेश जोड़ी को देखने के लिए फैंस और क्रिटिक्स दोनों बेताब हैं। यह जोड़ी पर्दे पर क्या धमाल मचाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा। 

Sonali Bendre:  ‘नाराज’ के सेट पर हुईं गोल्डी से आंखें चार, फिर शादी, और अब अपने पति से इसलिए नाराज हैं सोनाली

विदेशों में भी होगी फिल्म की शूटिंग 

बताते चलें कि ‘औरों में कहां दम था’ का पहला शेड्यूल फरवरी 2023 में पूरा हुआ था। एक मीडिया संस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरा शेड्यूल जिमी शेरगिल और सई मांजरेकर के साथ फिल्म सिटी, गोरेगांव में पूरा होगा। वहीं, अजय देवगन और तब्बू भी इस सफ्ताह फिल्म से जुड़कर अपने हिस्से की शूटिंग पूरी करेंगे। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म को मुंबई के अलावा लखनऊ और विदेशों में भी शूट किया जाएगा। जानकारी के लिए यह भी बता दें कि ‘औरों में कहां दम था’ अजय देवगन और तब्बू की साथ में 10वीं फिल्म होने जा रही है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button