‘पोन्नियिन सेलवन 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 325 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सफलता हासिल की है। नंदिनी के रूप में पर्दे पर ऐश्वर्या राय बच्चन का मनमोहक रूप सबको कमाल लगा है। इसके अलावा लोगों को चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन की केमिस्ट्री भी काफी पसंद आई है। सिनेप्रेमी फिल्म में दोनों की जबर्दस्त बॉन्डिंग और ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखकर तालियां बजाने पर मजबूर हो रहे हैं। जिन लोगों को फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री कमाल लगी थी, वह लोग जल्द से जल्द दोनों को एक बार फिर साथ देखने की इच्छा रखते हैं। अब कुछ ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि मणिरत्नम ही ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम को एक बार फिर साथ लाने की तैयारी कर रहे हैं।
मणिरत्नम, चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन की जादुई जोड़ी ने अब तक चार फिल्मों ‘रावण्न’, ‘रावण’, ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ और ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ में दर्शकों का मनोरंजन किया है। विक्रम और ऐश के बीच की केमिस्ट्री को पसंद करने वाले फैंस सोशल मीडिया पर शिकायत करते हैं कि किसी भी फिल्म में वे कभी भी खुशी से नहीं रहते हैं और अंत में या तो मर जाते हैं या एक दूसरे से अलग हो जाते हैं। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि मणिरत्नम दोनों को लेकर एक रोमांटिक फिल्म बनाने वाले हैं।
एक तमिल अखबार के अनुसार, सिनेमा जगत में ऐसी बातें हो रही हैं कि मणिरत्नम ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम स्टारर एक फिल्म की प्लानिंग बना रहे हैं। हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है यह तब पता लगेगा, जब इसको लेकर कोई आधिकारिक एलान किया जाएगा। सामने आई रिपोर्ट में बताया गया है कि मणिरत्नम चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन को दोबारा कास्ट करने की सोच रहे हैं। लेकिन फिल्म के निर्माण में अभी वक्त लगेगा क्योंकि मणिरत्नम इस समय केएच 234 पर काम कर रहे हैं।
Alia Bhatt: आज रपट जाएं तो… मेट गाला के रेड कार्पेट पर क्या सोच रही थीं आलिया? जानकर छूट जाएगी आपकी भी हंसी
कॉलीवुड में चर्चा गर्म है कि मणिरत्नम चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय अभिनीत एक रोमांटिक फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं और उन्होंने पहले ही स्क्रिप्ट फाइनल कर दी है। सूत्रों के अनुसार, कमल हासन अभिनीत ‘केएच 234’ के बाद यह फिल्म निर्माता की अगली परियोजना होगी, जो इस साल सितंबर में शुरू हो सकती है। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग 2024 के मिड तक खत्म भी हो जाएगी।