Top News

Air India:एयर इंडिया के विमान में यात्री ने मचाया उपद्रव, सह-यात्री के साथ की मारपीट, सुरक्षा एजेंसी ने दबोचा – Passenger Allegedly Abused And Assaulted A Senior Air India Official On Board Its Sydney Delhi Flight

passenger allegedly abused and assaulted a senior Air India official on board its Sydney Delhi flight

एयर इंडिया (फाइल फोटो)
– फोटो : Twitter

विस्तार


एयर इंडिया के विमानों में मारपीट और दुर्व्यवहार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पिछले दिनों टोरंटो से नई दिल्ली आ रहे विमान में एक नेपाली नागरिक ने जमकर हंगामा किया था। वहीं अब सिडनी-दिल्ली उड़ान में एक यात्री द्वारा एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार और हमला करने का मामला सामने आया है। सूत्रों ने जानकारी देते हुए कहा कि उड़ान के दौरान यात्री ने विमान में वरिष्ठ अधिकारियों और सहयात्री के साथ मारपीट तक कर डाली।

सूत्र ने कहा, यह घटना तब हुई जब सीट की खराबी के कारण एक एअर इंडिया के अधिकारी को बिजनेस क्लास से इकनॉमी क्लास में भेज दिया गया। इस दौरान उसने अपने सह-यात्री से उसकी ऊंची आवाज को लेकर आपत्ति जताई। आरोप है कि इसके बाद उद्दंड यात्री ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया, उनका सिर मरोड़ दिया और गालियां दीं। 

शारीरिक हमले के बावजूद एअर इंडिया के केबिन क्रू ने उद्दंड यात्री को रोकने के लिए निरोधक उपकरणों का इस्तेमाल नहीं किया। उसके व्यवहार के चलते अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विमान के दिल्ली में उतरने पर यात्री को सुरक्षा एजेंसी को सौंप दिया गया। बाद में यात्री ने लिखित में माफी मांग ली।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button