Top News

Air India:एयर इंडिया के पायलट यूनियनों ने दी चेतावनी, कहा- किसी सदस्य को हटाया, तो किसी भी हद तक जाएंगे – Air India Pilot Unions Warn Of Going To Any Extent If Any Member Is Terminated

Air India pilot unions warn of going to any extent if any member is terminated

एयर इंडिया (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया के पायलटों के दो संघों ने कंपनी प्रबंधन को चेतावनी दी है कि अगर उनके किसी सदस्य को हटाया जाता है तो वे ‘किसी भी हद’ तक जा सकते हैं। संघों ने यह चेतावनी कंपनी प्रबंधन के वेतन संरचना एवं नौकरी की शर्तों को संशोधित करने के ‘एकतरफा’ फैसले के बाद जारी की है।

एयर इंडिया ने 17 अप्रैल को अपने पायलटों और चालक दल के सदस्यों के लिए एक नई मुआवजा प्रणाली तैयार की है। इसे दो संघों- भारतीय वाणिज्यिक पायलट संघ (आईसीपीए) और इंडियन पायलट गिल्ड (आईपीजी) ने खारिज कर दिया है।

संशोधित मुआवजा प्रणाली के तहत एयर इंडिया ने गारंटीयुक्त फ्लाइंग अलाउंस को 20 घंटे से बढ़ाकर 40 घंटे कर दिया है। इसके साथ ही पायलटों को सेवा के वर्ष के आधार पर सर्विस रिवॉर्ड दिया जाएगा। पायलट्स और मैनेजमेंट के बीच विवाद की जड़ 40 घंटे का फ्लाइंग अलाउंस है, जो महामारी से पहले 70 घंटे हुए करता था।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button