Sports

Aiff:फुटबॉल महासंघ ने महासचिव शाजी प्रभाकरण को निकाला, भरोसे की कमी के कारण हुए बर्खास्त – Aiff Football Federation Expels General Secretary Shaji Prabhakaran Sacked Due To Lack Of Trust

AIFF Football Federation expels General Secretary Shaji Prabhakaran sacked due to lack of trust

Shaji Prabhakaran
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने अपने महासचिव शाजी प्रभाकरण को विश्वास की कमी के कारण बर्खास्त कर दिया। एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने मंगलवार को प्रभाकरण को बर्खास्तगी का पत्र दिया। उन्हें तीन सितंबर 2022 को ही यह पद दिया गया था। उप महासचिव सत्यनारायणन एम कार्यवाहक महासचिव होंगे एआईएफएफ उपाध्यक्ष एन ए हैरिस ने बताया, ”एआईएफएफ ने प्रभाकरण को बर्खास्तगी पत्र दे दिया है। वह अब एआईएफएफ महासचिव नहीं हैं।”

हैरिस ने आगे कहा, ”उप महासचिव सत्यनारायणन एम कार्यवाहक महासचिव होंगे। चौबे और प्रभाकरण के बीच विश्वास की कमी थी और प्रभाकरण की कार्यशैली से एआईएफएफ कार्यकारी समिति के सदस्य भी खुश नहीं थे।”

दिल्ली फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रहे प्रभाकरण ने छह सितंबर 2022 को एआईएफएफ महासचिव कर पद संभाला था। गुरुवार को कार्यकारी समिति की बैठक बुलाई गई है जिसमें सदस्यों को औपचारिक तौर पर इस घटनाक्रम की जानकारी दी जाएगी। इससे पहले सोमवार को शाजी प्रभाकरण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में संकेत दिया था अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ में सब कुछ सही नहीं चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button