Ahmedabad:10 फर्जी फर्मों से जुड़ी 37 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का पता चला; व्यवसायी गिरफ्तार – Ahmedabad: Rs 37 Crore Gst Evasion Involving 10 Fictitious Firms Detected; Businessman Held
जीएसटी (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) आयुक्तालय द्वारा 10 फर्जी फर्मों से जुड़ी 36.95 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का पता चलने के बाद 7.22 करोड़ रुपये का फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) लेने के आरोप में एक कारोबारी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया। सीजीएसटी आयुक्तालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सीजीएसटी अहमदाबाद दक्षिण आयुक्तालय की निवारक शाखा ने फर्मों की एक श्रृंखला के माध्यम से चालान करके नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट पास करने में शामिल फर्जी फर्मों के एक जाल का पता लगाया। अहमदाबाद दक्षिण के सीजीएसटी आयुक्तालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जांच के दौरान 205.27 करोड़ रुपये के कर योग्य मूल्य वाले 36.95 करोड़ रुपये की जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) चोरी का पता चला, जिसमें दस फर्जी कंपनियां शामिल थीं।
अदालन ने13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा
आशापुरा ट्रेडर्स के मालिक विहोल विरामजी (Vihol Viramji) को 29 मई को 7.22 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने और उसका इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसे यहां एक महानगरीय अदालत (Metropolitan Court) में पेश किया गया। अदालन ने उसे 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।