Adr Report:भारत के मुख्यमंत्रियों में आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी सबसे अमीर, 30 में 29 सीएम करोड़पति – Adr Report Andhra Pradesh Cm Jaganmohan Reddy Is The Richest Among The Chief Ministers Of India
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
देश में 30 में से 29 मुख्यमंत्री (97 फीसदी) करोड़पति हैं। इनकी औसत संपत्ति 33.96 करोड़ रुपये है। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) के चुनावी हलफनामे के विश्लेषण से यह बात सामने आई है। इनमें से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की संपत्ति सबसे अधिक 510 करोड़ रुपये, जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की संपत्ति सबसे कम 15 लाख रुपये है।
अरुणाचल के पेमा खांडू दूसरे, ओडिशा के पटनायक तीसरे स्थान पर
करोड़पति मुख्यमंत्रियों की सूची में दूसरे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू हैं, जिनकी 163 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वहीं, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की 63 करोड़ रुपये की संपत्ति है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की एक करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की संपत्ति तीन करोड़ रुपये से अधिक की है।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता के पास सबसे कम 15 लाख रुपये
13 मुख्यमंत्रियों पर गंभीर आपराधिक मामले : एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से 13 ने हलफनामे में गंभीर आपराधिक मामले होने की सूचना दी है जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण शामिल है।रिपोर्ट में कहा गया है कि गंभीर आपराधिक मामले पांच साल से अधिक कारावास के साथ गैर-जमानती अपराध हैं।