Entertainment
Adnan Sami:’कभी मेरी परवाह नहीं की और सेल्फिश बने रहे’…, भाई जुनैद ने अदनान पर फिर लगाए गंभीर आरोप – Adnan Sami Brother Junaid Sami Claimed That Singer Has A Shady Character And He Never Take Care Of His Career
अदनान सामी, जुनैद सामी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सिंगर अदनान सामी इन दिनों अपने ऊपर कई बड़े आरोपों को लेकर चर्चा में चल रहे हैं। अदनान के भाई जुनैद सामी ने उनपर कई बड़े आरोप लगाए हैं। हालांकि, सिंगर ने भाई के इन आरोपों का मुंहतोड़ जवाब दिया है। अब इसी सिलसिले में भाई जुनैद ने अदनान पर फिर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।