Entertainment
Aditi Rao Hydari:जुबली की स्क्रीनिंग में पहुंचे सिद्धार्थ, अदिति राव ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग साझा की तस्वीर – Aditi Rao Hydari Shared Photo On Instagram With Rumored Boyfriend Siddharth At Jubilee Screening
Siddharth-Aditi Rao Hydari
– फोटो : social media
विस्तार
अदिति राव हैदरी बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं। वह इन दिनों अपनी वेब सीरीज जुबली को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। साथ ही अदिति राव हैदरी और एक्टर सिद्धार्थ को लेकर बीते काफी वक्त से डेटिंग की अफवाहें उड़ रही हैं। दोनों कलाकारों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है। वहीं, अभी तक कलाकारों ने भी इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। एक बार फिर से अदिति और सिद्धार्थ को साथ देखा गया है।