फिल्म ‘आदिपुरुष’ में वैसे तो बहुत सारी बातें दर्शकों को अच्छी नहीं लगी हैं लेकिन इनमें से भी एक दृश्य को लेकर निर्देशक ओम राउत की सबसे ज्यादा आलोचना हो रही है और वह है राम के शिविर में पहुंची विभीषण की पत्नी का कैमरे के सामने पल्लू उठाना। इस एक दृश्य की तुलना सोशल मीडिया पर लोग फिल्म ‘कामसूत्र’ के दृश्य से कर रहे हैं। फिल्म में विभीषण की पत्नी सरमा का ये किरदार हिंदी सिनेमा में पहली बार काम कर रहीं मराठी अभिनेत्री तृप्ति ने निभाया है। आइए जानते हैं, फिल्म ‘आदिपुरुष’ में रामायण के चर्चित किरदार करने वाले ऐसे ही 10 कलाकारों के बारे में…
कृष्णा कोटियन (दशरथ)
अभिनेता कृष्णा कोटियन ने ‘आदिपुरुष’ में दशरथ का किरदार निभाया है। कृष्णा कोटियन ने 51 साल की उम्र में रजनीकांत की फिल्म ‘दरबार’ से फिल्मों में डेब्यू किया था। कृष्णा कोटियन अब तक ‘फिजिक्स वल्लाह’, ‘क्रिमिनल जस्टिस’, ‘रॉकेट बॉयज’ जैसी वेब सीरीज और ‘दृश्यम 2’, ‘सिर्फ एक बंदा काफी’ है जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्मों में आने से पहले कृष्णा कोटियन कई बड़ी कंपनियों में सीओओ रह चुके हैं।
वत्सल सेठ (इंद्रजीत)
फिल्म ‘आदिपुरुष’ में वत्सल सेठ ने इंद्रजीत की भूमिका निभाई है। वत्सल सेठ ने साल 2004 में अजय देवगन की फिल्म ‘टार्जन: द वंडर कार’ के जरिए हिंदी सिनेमा में आयशा टाकिया के साथ डेब्यू किया था। छोटे पर्दे के धारावाहिक ‘एक हसीना थी’, ‘हासिल’, ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ जैसे कई धारावाहिकों में काम कर चुके वत्सल सेठ ने अभिनेत्री इशिता दत्ता से 28 नवंबर 2017 में शादी की।
सोनल चौहान (मंदोदरी)
अभिनेत्री सोनल चौधरी ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ में मंदोदरी का किरदार निभाया है। हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘आप का सुरूर’ में छोटी सी भूमिका में नजर आई सोनल को मुकेश भट्ट की फिल्म ‘जन्नत’ में बड़ा मौका मिला था। इस फिल्म में वह अभिनेता इमरान हाशमी के साथ नजर आई। इस फिल्म के अलावा वह ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’ और ‘पलटन’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सोनल चौहान ज्यादातर साउथ की फिल्मों में काम करती हैं।
सिद्धांत कार्णिक (विभीषण )
अभिनेता सिद्धांत कार्णिक ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ में विभीषण की भूमिका निभाई है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्टार वन के शो ‘रीमिक्स’ से साल 2004 से की। ‘झूम जिया रे’, ‘माही वे’, ‘रिश्ता डॉट कॉम’, ‘एक था राजा एक थी रानी’ जैसे कई धारावाहिकों में काम कर चुके सिद्धांत कार्णिक ‘ये है मेरा इंडिया’, ‘ब्लू अरेंज,’ ‘लफंगे परिंदे’, ‘सुनो अमाया’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। साल 2020 में रिलीज फिल्म ‘थप्पड़’ में विशाल सभरवाल की भूमिका में सिद्धांत कार्णिक की अच्छी खासी पहचान बनी थी।