Entertainment

Adipurush Bo Collection Day 4:काम नहीं आईं मनोज मुंतशिर की चालबाजियां, मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई फिल्म – Adipurush Box Office Collection Day 4 Language Wise Fails Miserably In First Monday Test

वाल्मीकि की रामायण से प्रेरित फिल्म ‘आदिपुरुष’ को दर्शकों ने पहले सोमवार को ही नकार दिया है। फिल्म का कलेक्शन रिलीज के चौथे दिन बीते दिन के मुकाबले 70 फीसदी से ज्यादा गिरा है और ये सीधे सीधे इस बात की तरफ इशारा करता है कि ये फिल्म जनमानस से संवाद स्थापित करने में पूरी तरह विफल रही। ये दूसरा मौका है जब लेखक व गीतकार मनोज मुंतशिर के संवादों के चलते कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नकारी गई है, इसके पहले मनोज मुंतशिर ने ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के संवाद लिखे थे।

Adipurush Review: दुविधा में दोनों गए मनोरंजन मिला न राम, नाटकीय संवादों ने छीन ली रामकथा की सहजता



70 फीसदी गिरा कारोबार

निर्देशक ओम राउत कह रहे हैं कि रामायण को पूरी तरह कोई समझ ही नहीं सकता। उनका दावा है कि उन्होंने भी अपनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ रामायण को लेकर अपनी समझ के अनुसार ही बनाई है। लेकिन फिल्म का भावनात्मक रिश्ता कई कारणों से दर्शकों से बन नहीं पा रहा है। स्तरहीन संवादों और स्पेशल इफेक्ट्स की भरमार के चलते करीब तीन घंटे की इस फिल्म को दर्शकों ने सोमवार को नकारना शुरू कर दिया। आमतौर पर रविवार के मुकाबले सोमवार को करीब 50 फीसदी का भी कारोबार कर लेने वाली फिल्म को मंडे टेस्ट में पास मान लिया जाता है, लेकिन फिल्म ‘आदिपुरुष’ का कारोबार सोमवार को शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 70 फीसदी से ज्यादा गिरता नजर आ रहा है।

Dipika Chikhlia: आदिपुरुष विवाद के बीच सीता के गेटअप में दिखीं दीपिका चिखलिया, बोलीं- यह पोस्ट जनता की मांग पर


सप्ताहांत मे कमाए 200 करोड़

फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर दर्शकों में इतनी अधिक उत्सुकता रही है कि तमाम लोगों ने इसके एडवांस टिकट बुक कराए। पहले दिन के तकरीबन सारे शोज फुल रहे और जिन लोगों ने शनिवार व रविवार की एडवांस बुकिंग कराई थी, वे भी फिल्म के बारे में तमाम बातें सुनने के बावजूद फिल्म देखने पहुंचे। फिल्म ने इसी के चलते पहले सप्ताहांत शानदार कमाई की और सभी भाषाओं को मिलाकर इसका कलेक्शन 200 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। लेकिन, फिल्म का असली इम्तिहान सोमवार से शुरू हुआ है।

Adipurush: आदिपुरुष पर बढ़ते विवाद के बीच अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान, बोले- भावनाएं आहत करने का हक किसी को नहीं


तेलुगू मे दूसरे दिन ही डांवाडोल

अभिनेता प्रभास, सैफ अली खान, कृति सैनन आदि अभिनीत फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने पहले दिन सभी भाषाओं को मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 86.75 करोड़ रुपये कमाए। इसमें हिंदी संस्करण की कमाई 37.25 करोड़ रुपये और तेलुगू संस्करण की कमाई 48 करोड़ रुपये रही। तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाई दर्शकों ने फिल्म को तवज्जो नहीं दी। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन करीब 25 फीसदी गिरा और दूसरे दिन फिल्म ने हिंदी में 37 करोड़, तेलुगू में 26.65 करोड़ मिलाकर करीब 65.25 करोड़ रुपये कमाए। रविवार को फिल्म का कलेक्शन हिंदी में 38 करोड़ रुपये और तेलुगू में 29.30 करोड़ रुपये मिलाकर करीब 69.10 करोड़ रुपये रहा।

Adipurush Controversy: ‘आदिपुरुष’ पर थमता नहीं दिख रहा विवाद, पुलिस ने दी मनोज मुंतशिर को सुरक्षा

 


सोमवार की कमाई ने उड़ाए होश

फिल्म ‘आदिपुरुष’ की चौथे दिन यानी पहले सोमवार की कमाई पर पूरे फिल्म जगत की नजर टिकी हुई थी। सोमवार की शाम आए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म चौथे दिन करीब 20 करोड़ रुपये के आसपास कमाई करती दिख रही है। ये इसकी रविवार की कमाई के मुकाबले करीब 70 फीसदी कम है। फिल्म की कमाई में इतनी बड़ी गिरावट ने फिल्म बनाने वालो के होश उड़ा दिए हैं। करीब 600 करोड़ रुपये की लागत से बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को मुनाफे में आने के लिए कम से कम 1000 करोड़ रुपये कमाने की जरूरत है। लेकिन, फिल्म के तमाम अधिकारों की बिक्री से 400 करोड़ रुपये कमा चुकी फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी तक सिर्फ 241 करोड़ रुपये ही कमा सकी है। बॉक्स ऑफिस की कमाई का करीब एक तिहाई हिस्सा ही फिल्म के निर्माता की कमाई के तौर पर गिना जाता है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button