प्रभास और कृति सेनन अभिनीत फिल्म ‘आदिपुरुष’ जब से रिलीज हुई है, तब से जबर्दस्त चर्चा में है। चर्चा की वजह है फिल्म से जुड़े विवाद। अव्वल तो दर्शकों को इस फिल्म के डायलॉग बिल्कुल पसंद नहीं आए हैं। दूसरा, फिल्म के कुछ दृश्यों पर भी आपत्ति जताई जा रही है और एक तबका लगातार फिल्म का विरोध कर रहा है। इस बीच मेकर्स की मुसीबत और बढ़ गई है, क्योंकि फिल्म कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है। आज लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी गई है। ‘आदिपुरुष’ फिल्म की स्टारकास्ट, डायलॉग राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ अखिल भारत हिंदू महासभा ने यह तहरीर दी है। अखिल भारत हिंदू महासभा ने मांग रखी है कि अगर नेपाल में फिल्म ‘आदिपुरुष’ को बैन किया जा सकता है, तो उत्तर प्रदेश सरकार भी फिल्म को बैन करे।
अखिल भारत हिंदू महासभा ने मेकर्स पर फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाया है और कहा है कि फिल्म में सनातन धर्म का अपमान किया गया है। भगवान राम, हनुमान जी और सीता माता का गलत चित्रण और गलत डायलॉग दिखाकर उन्हें भी अपमानित किया गया। आज के बच्चों के मन मस्तिष्क में हमारे भगवान के प्रति ऐसी छवि बनाने की कोशिश की गई है, इसलिए ‘आदिपुरुष’ को बैन करने की मांग उन्होंने उठाई है।
Spy: ‘स्पाई’ का मोशन पोस्टर रिलीज, फिल्म में दमदार एक्शन करते नजर आएंगे निखिल सिद्धार्थ