Entertainment

Adhyayan Suman:अध्ययन सुमन ने कबूली इंडस्ट्री में गुटबाजी की बात, पुराने किस्से को याद कर दिया बड़ा बयान – Adhyayan Suman Opens Up About Groupism In Bollywood Remembered Old Story And Made A Big Statement

बॉलीवुड गलियारे से बीते कुछ दिनों से हैरान करने वालीं खबरें सामने आ रही हैं। इंडस्ट्री के कुछ जाने-माने सितारे बीते कुछ समय से इसके अंदर चलने वाली राजनीति का बेबाकी के साथ खुलासा करते नजर आए हैं। जहां प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में सबको चौंकाते हुए बताया कि उन्हें बॉलीवुड से साइडलाइन कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने हॉलीवुड का रुख किया। तो शेखर सुमन ने भी बताया कि कैसे उनके बेटे और उन्हें फिल्मों के एक समूह से पूरी तरह हटा दिया गया। वहीं, अब अध्ययन सुमन भी इंडस्ट्री के अंदर चलने वाली ग्रुपिज्म पर चुप्पी तोड़ते हुए हैरान करने वाला बयान देते नजर आए हैं। 



अध्ययन सुमन ने खुलासा किया कि इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि उनके पिता ने कुछ ऐसी चीजें कीं जो बिल्कुल ठीक नहीं थीं। उस वक्त अध्ययन ने उस पर सवाल खड़ा किया और पिता का पक्ष लेते हुए कहा कि उन्होंने किसी को नाराज नहीं किया, बतौर एक्टर बस अपनी स्क्रिप्ट पढ़ी। अध्ययन ने कहा, ‘लोगों ने इसके बारे में कुछ अस्पष्ट बातचीत की।’ अध्ययन ने आगे स्वीकार किया कि इंडस्ट्री में कुछ ऐसे ग्रुप हैं, जो उनके बारे में लोगों की धारणा को धूमिल करते हैं। 




अध्ययन सुमन के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म को अस्थायी रूप से ‘एयरपोर्ट’ कहा जा रहा है। ‘एयरपोर्ट’ आने वाली उम्र की फिल्म है जो दो लोगों के बारे में है जो एक उड़ान पर मिलते हैं। एक्टर ने खुलासा किया कि वह इसमें एक्टिंग भी कर सकते हैं। अध्ययन ने स्वीकार किया कि वह एक दिन अपने पिता को भी निर्देशित करने का सपना देखता है। ‘एयरपोर्ट’ के शुरू होने से पहले वह एक और छोटे बजट की फिल्म की शूटिंग करेंगे। अध्ययन और शेखर ओटीटी पर एक शो में साथ नजर आएंगे जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button