तमाम विवादों के बावजूद अभिनेत्री अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अगर हम महिला प्रधान फिल्मों की बात करे तो यह फिल्म कंगना रणौत की ‘तनु वेड्स रिटर्न्स’ और आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का भी रिकार्ड तोड़कर आगे बढ़ गई है।
अभिनेत्री कंगना रणौत की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 150.8 करोड़ रुपये रहा है। अदा शर्मा की फिल्म महज 12 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 156.69 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस मामले में आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ भी अदा शर्मा की फिल्म से पीछे रह गई।
अभिनेत्री आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 129.10 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ भी ‘द केरल स्टोरी’ से कमाई के मामले में पीछे रह गई। श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 147 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, इस मामले में ‘द केरल स्टोरी’ अभी शाहरुख खान की फिल्म पठान से पीछे है।
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने जहां 12 दिन में 156.69 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं शाहरुख खान की फिल्म पठान का 12 वे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 438.45 करोड़ रुपये रहा। माना जा रहा है कि ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी कामयाबी का परचम लहराते हुए और भी कमाई कर सकती है। बुधवार को मुंबई में आयोजित इस फिल्म के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अदा शर्मा भी इसी के चलते काफी उत्साहित नजर आ रही थीं।
अभिनेत्री अदा शर्मा ने कहा, ‘एक एक्टर के तौर पर फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर खुशी तो होती ही है। लेकिन सबसे ज्यादा मुझे खुशी इस फिल्म में काम करके हुई। इस फिल्म की शूटिंग से पहले मुझे केरल में हो रहे धर्मांतरण के बारे में ज्यादा नहीं पता था, लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान इस बारे में काफी कुछ जानने का मौका मिला। यह एक ऐसा ज्वलंत मुद्दा है जिसके बारे में देश के हर नागरिक को जानना चाहिए।’
यह भी पढ़ें- Aryan Khan Bribery Case: आर्यन खान ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ीं, सीबीआई कल करेगी पूछताछ