Entertainment

Abhishek Bachchan:सनी के बाद अभिषेक का सिक्स-पैक एब्स पर कटाक्ष, एक्टर्स का जुनून देख हो जाते हैं परेशान – Abhishek Bachchan Ghoomer Star Opens On Young Actors Obsession With Six-pack Abs Wants Them To Focus On Acting

Abhishek Bachchan Ghoomer star opens on Young actors Obsession With Six-Pack Abs wants them to focus on acting

अभिषेक बच्चन
– फोटो : social media

विस्तार


अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘घूमर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता और सैयामी खेर स्टारर यह बहुप्रतीक्षित फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। ऐसे में वह फिल्म का प्रचार करने अलग-अलग इवेंट में पहुंच रहे हैं और अपने प्रोजेक्ट से जुड़ी बातों का खुलासा कर रहे हैं। इसी क्रम में अभिषेक बच्चन ने हाल ही में कहा कि उन्हें युवा अभिनेताओं का बॉडीबिल्डिंग के प्रति जुनून बिल्कुल भी पसंद नहीं है। जूनियर बच्चन का मानना है कि उन्हें सिक्स-पैक एब्स दिखाने के बजाय अपने अभिनय कौशल पर ध्यान देने की जरूरत है।

परेशान हो जाते हैं अभिषेक

एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने आज कल के अभिनेताओं के सिक्स-पैक एब्स की तरफ जुनून को लेकर अपनी हैरानी जताई। अभिनेता ने कहा कि वह सिक्स-पैक एब्स के एक्टर्स के जुनून को देखकर परेशान हो जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘इन दिनों युवा अभिनेताओं का मानना है कि वे सिर्फ सिक्स-पैक एब्स बनाकर अभिनेता बन सकते हैं। भाई, अपनी भाषा पर ध्यान दें… अपने अभिनय कौशल पर काम करें। यही अभिनेता बनाता है, न कि शरीर।’

Don 3: ‘डॉन 3’ की ‘रोमा’ बनेंगी कियारा आडवाणी? रणवीर के साथ फिल्म में अभिनेत्री की कास्टिंग की अफवाहें तेज

किरदार की जरूरत के लिए एब्स पर देंगे ध्यान

अभिषेक बच्चन ने इस इंटरव्यू में ‘धूम’ में एक फिट पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका को भी याद किया। अभिनेता का मानना है कि अगर भूमिका की मांग हुई तो वह एब्स पर काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा, ‘जय दीक्षित एक पुलिस इंस्पेक्टर था जिसे फिट रहना था, लेकिन वह ऐसा नहीं था जो अपनी शर्ट उतारकर सिक्स-पैक एब्स दिखाता हो।’ आपको बता दें, कुछ दिनों पहले सनी देओल ने युवा अभिनेताओं द्वारा अपने शरीर के बाल काटने और एब्स दिखाने पर भी कटाक्ष किया था।

Gadar 2: गाजियाबाद में ‘गदर 2’ के प्रमोशन के दौरान चोरी हुए मोबाइल फोन, स्थानीय पुलिस ने शुरू की जांच

इस दिन रिलीज होगी ‘घूमर’

अभिषेक बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही, आर बाल्की की ‘घूमर’ में सैयामी खेर के साथ दिखाई देंगे। फिल्म में वह एक कोच की भूमिका निभा रहे हैं, जो सैयामी के किरदार को कोचिंग देता है और उसे देश के लिए खेलने के लिए प्रेरित करता है। यह फिल्म 18 अगस्त को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

Ranveer Singh: ‘रॉकी और रानी’ के लिए कथक सीखने में छूट गए थे रणवीर सिंह के पसीने, बताया कितना समय लगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button