Entertainment
Abhishek Bachchan:’अगर वह सुपरस्टार नहीं बनता तो जरूर मैकेनिक होता’, अभिषेक बच्चन ने ली जॉन अब्राहम की चुटकी – Ghoomer Actor Abhishek Bachchan Says John Abraham Became Actor By Mistake He Was Born To Be A Mechanic
जॉन अब्राहम और अभिषेक
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी आगामी फिल्म ‘घूमर’ को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं। अभिनेता इस फिल्म में कोच की भूमिका में नजर आएंगे। फैंस भी अभिषेक को एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं। अब हाल ही में, अभिषेक ने जॉन अब्राहम को लेकर एक मजेदार बात का खुलासा किया है और मैकेनिक बताया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर अभिषेक ने ऐसा क्यों कहा है।