Entertainment
Aayush Sharma:हिमाचल में वर्षा प्रभावित लोगों के लिए आगे आए आयुष शर्मा, बोले- मैं हर तरह से मदद करने को तैयार – Aayush Sharma Salman Khan Brother In Law To Help People Affected By Rain In Himachal Pradesh Pray For Hometown
आयुष शर्मा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
इस समय पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश कोहराम मचा रही है। पहाड़ों पर जहां यह छुट्टियों का समय लोगों के लिए मौज-मस्ती लेकर आता था, वहीं इन दिनों हो रही भारी बारिश वहां रहने वाले लोगों के साथ ही टूरिस्ट को भी डरा रही है। सभी नदियां उफान पर हैं और लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। ऐसे में राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी बारिश की मार झेल रहे लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। जहां कुछ दिन पहले कंगना रणौत ने लोगों को हिदायत दी थी, वहीं अब सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने मदद का हाथ बढ़ाया है।