Entertainment

Aaryan Khan Case:कानूनी शिकंजे में कैसे फंसे समीर वानखेड़े? मुंबई क्रूज पर रेड से Cbi जांच तक जानें सबकुछ – Cbi Registered Case Against 3 Officers Of Ncb Including Sameer Wankhede In Aryan Khan Case Raids Also Going On

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ‘मुंबई क्रूज ड्रग्स केस’ से आप परिचित होंगे? अगर इससे परिचित हैं तो समीर वानखेड़े को भी जानते ही होंगे! जी हां, वही समीर वानखेड़े जो मुंबई एनसीबी के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक रहे। उन्हीं के नेतृत्व में ही एनसीबी की टीम ने आर्यन और अन्य लोगों को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हालांकि,  ‘मुंबई क्रूज ड्रग्स केस’ में आर्यन को तो काफी पहले ही क्लीन चिट मिल गई, मगर अब इन समीर वानखेड़े की मुसीबत बढ़ गई हैं। आर्यन से जुड़े क्रूज मामले से ही संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआई ने वानखेड़े और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। भ्रष्टाचार का मामला दर्ज होने के साथ वानखेड़े के घर पर सीबीआई का छापा भी पड़ा है। आखिर क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं…



केंद्रीय जांच एजेंसी ने समीर के घर समेत उनके मुंबई, दिल्ली, रांची (झारखंड) और कानपुर (उत्तर प्रदेश) में 29 ठिकानों पर छापेमारी की है।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई को एक विजिलेंस रिपोर्ट से कुछ बड़ी जानकारी मिली थी। इसके बाद शुरुआती जांच कर समीर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस विलिजेंस इंक्वायरी के हवाले से बताया गया है कि समीर ने भ्रष्टाचार के जरिए बहुत जायदाद जमा कर ली है।


वहीं सीबीआई के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एफआईआर उनके खिलाफ कथित रूप से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में दर्ज की गई है। आरोप है कि आईआरएस अधिकारी वानखेड़े और अन्य ने आर्यन खान को ड्रग मामले में ना फंसाने के लिए कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की मांग की थी। इतना ही नहीं, सीबीआई को जानकारी मिली कि अधिकारी और उसके साथी ने कथित तौर पर 50 लाख रुपये अग्रिम के तौर पर वसूले थे। 

Raghav Parineeti Engagement: परिणीति-राघव की सगाई कल, VIP की लिस्ट तैयार, जानें क्या-क्या हो रहीं तैयारियां


बताते चलें कि आर्यन खान को 2 अक्तूबर, 2021 को कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एक कथित ड्रग बस्ट केस में गिरफ्तार किया गया था। जब समीर वानखेड़े ने आर्यन खान को कथित क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था, उस समय वह मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में अधिकारी थे। एनसीबी ने ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में चार्जशीट दायर की थी। दरअसल, एनसीबी को क्रूज शिप पर रेव पार्टी होने की जानकारी मिली थी। इस मामले में आर्यन खान सहित कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, छापे के दौरान मौके से 6 लोग ही पकड़े गए थे। गिरफ्तारी के बाद आर्यन खान को तीन हफ्ते से ज्यादा का समय जेल में बिताना पड़ा था। एसआईटी जांच के बाद आर्यन को छह नवंबर को जमानत दे दी गई थी। उसी महीने समीर वानखेड़े का तबादला कर दिया गया था। 

Filmy Wrap: ‘कांतारा 2’ में नवाज की एंट्री! और बांग्लादेश में ‘पठान’ को मिला बेशुमार प्यार, पढ़ें फिल्मी खबरें


मामले की जांच के बाद 27 मई, 2022 को एनसीबी ने छह हजार पेज की चार्जशीट स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में दायर की। उसके मुताबिक, एनसीबी की एसाईटी को कोई सबूत नहीं मिले कि आर्यन अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी सिंडिकेट का हिस्सा थे। बाद में इस मामले में आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी गई थी। वहीं, एनसीबी द्वारा गठित एसआईटी की रिपोर्ट में भी दावा किया गया था कि समीर वानखेड़े के नेतृत्व वाली जांच में चूक हुई थी। अब उसी ड्रग्स केस से जुड़े एक मामले में वानखेड़े पर कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है।

CBI: सीबीआई ने समीर वानखेड़े और चार अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला; 29 ठिकानों पर मारा छापा


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button