Entertainment

Aarya 3:’शेरनी के लौटने का वक्त हो गया है..’, सुष्मिता सेन ने ‘आर्या 3’ की रिलीज का फैंस को दिया हिंट – Sushmita Sen Taali Actress Announces Disney Plus Hotstar Web Series Aarya 3 Release Date 3 November 2023

Sushmita Sen taali Actress Announces Disney plus hotstar web series aarya 3 release date 3 november 2023

आर्या 3
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बॉलीवुड की लंबी हाइट वाली अभिनेत्री सुष्मिता सेन पिछले काफी समय से किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभिनेत्री जहां कुछ समय पहले तक अपनी निजी जिंदगी और तबीयत के चलते चर्चा में बनी हुई थीं, वहीं इसके बाद उन्होंने अपनी सीरीज ‘ताली’ के लिए लाइमलाइट बटोरी। लेकिन आज उनसे जुड़ी जिस चीज की चर्चा हो रही है वह उनकी मशहूर सीरीज ‘आर्या’ है। दरअसल, सुष्मिता ने हाल ही में अपनी शानदार सीरीज के तीसरे सीजन के जल्द रिलीज होने का हिंट दिया है।  

‘आर्या 3’ की रिलीज का दिया हिंट

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने कुछ समय पहले ही बताया था कि उनकी मशहूर वेब सीरीज ‘आर्या’ का तीसरा सीजन पूरा हो चुका है। इसके बाद से दर्शकों सीरीज के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दर्शकों के इंतजार को खत्म करते हुए सुष्मिता सेन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने फैंस और दोस्तों के साथ ‘आर्या 3’ की आधिकारिक रिलीज का हिंट साझा किया है।

Vinod Khanna: मैं पंजाब की बहू हूं, मुझे धरमजी ने भेजा है, विनोद खन्ना के लिए हेमा ने दिया ये पहला सियासी भाषण

सुष्मिता की पोस्ट पर दर्शक बरसा रहे प्यार

सुष्मिता सेन ने एक वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘शेरनी के लौटने का वक्त आ गया है।’ जैसे ही अभिनेता ने जानकारी दी, उनके प्रशंसक और को स्टार्स उनके आगामी प्रोजेक्ट पर प्यार बरसाने लगे। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो ‘आर्या’ सीजन 3 आधिकारिक तौर पर 3 नवंबर, 2023 से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।

View this post on Instagram

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

साल 2020 में आया था पहला सीजन

सुष्मिता सेन ने जून 2020 में ‘आर्या’ के साथ कमबैक किया था। इतना ही नहीं इस सीरीज से अभिनेत्री ने अपना ओटीटी डेब्यू भी किया था। शो में, अभिनेत्री एक मां का किरदार निभाती हैं, जो अपराध की दुनिया से अपने परिवार की रक्षा करने के लिए किसी भी हद तक बढ़ जाती है। दिल का दौरा पड़ने के लगभग दो महीने बाद, सेन ने अप्रैल के अंत में जयपुर में आर्या सीजन तीन की शूटिंग फिर से शुरू कर दी थी।

Abhay Deol: भतीजे के डेब्यू से बेहद खुश हैं अभय देओल, पोस्ट साझा कर राजवीर और पलोमा को खास सलाह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button