Entertainment

Madhura Naik:टीवी अभिनेत्री मधुरा नाइक के घर में पसरा मातम, इस्राइल-हमास युद्ध में हुई बहन-जीजा की हत्या – Madhura Naik Naagin Fame Actress Sister And Brother In Law Killed In Israel Hamas Attack Shares Details

Madhura Naik Naagin fame actress Sister and Brother In Law Killed In Israel Hamas Attack shares details

मधुरा नायक
– फोटो : social media

विस्तार


जहां एक तरफ नुसरत भरूचा के सही सलामत अपने वतन लौटने से पूरा बॉलवुड खुशी से झूम उठा है, वहीं टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, इस्राइल-फलस्तीन युद्ध में ‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस मधुरा नाइक की बहन और बहनोई को मार दिया गया है। मधुरा नाइक ने खुद यह दुखद खबर अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए साझा की है।   

बच्चों के सामने की गई हत्या

टेलीविजन एक्ट्रेस मधुरा नाइक ने हाल ही में खुलासा किया कि इस्राइल पर जारी हमले में उनकी चचेरी बहन और जीजा की फलस्तीन आतंकवादियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हमले की दिल दहला देने वाली जानकारी साझा की, जिसने सभी को सदमे में डाल दिया है। मधुरा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी चचेरी बहन और जीजा के बारे में खबर साझा की। अभिनेत्री ने कहा कि दोनों को इस्राइल में उनके बच्चों की आंखों के सामने मार दिया गया।

मधुरा ने की शांति की दुआ

मधुरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी चचेरी बहन ओडाया और उनके पति के साथ उनके बच्चों की एक तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा, ‘ओडाया, मेरी बहन और उसके पति की फलस्तीनी आतंकवादियों ने उनके बच्चों के सामने बेरहमी से हत्या कर दी। वे लोग आज (रविवार) को मृत पाए गए। आतंकवादी हमले में मेरी प्यारी बहन की हत्या से बहुत दुखी हूं। उनकी गर्मजोशी, दयालुता और प्यार को हमेशा याद किया जाएगा। हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके और सभी पीड़ितों के साथ हैं। उन्हें शांति मिले।’ 

View this post on Instagram

A post shared by Madhura Naik 🧿 (@madhura.naik)

सभी से की साथ खड़े होने की मांग

उन्होंने आगे कहा, ‘कृपया इस कठिनाई के समय में हमारे और इस्राइल के लोगों के साथ खड़े रहें। अब समय आ गया है कि लोग इन आतंकवादियों की वास्तविकता को देखें और देखें कि वे कितने अमानवीय हो सकते हैं।’ आपको बता दें, जैसे ही यह खबर मधुरा ने साझा की वैसे ही सोशल यूजर्स उकनी पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें ढांढस बंधाने लगे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button