Sports

Pm Modi:एशियाई खेलों में कमाल करने वाले खिलाड़ियों से मिलेंगे पीएम, ध्यानचंद स्टेडियम में होगा कार्यक्रम – Pm Modi News Live Prime Minister Narendra Modi Meets Asian Games 2023 India Athletes Medal Winners

PM Modi News Live Prime Minister Narendra Modi Meets Asian Games 2023 India Athletes Medal Winners

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एशियाई खेल 2023 में कमाल करने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे। वह दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में सभी खिलाड़ियों का स्वागत करेंगे। यह कार्यक्रम शाम 4.30 बजे शुरू होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है। भारत ने इस बार एशियाई खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 107 पदक अपने नाम किए और नया कीर्तिमान बनाया। 

इससे पहले एशियाई खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 70 पदक जीतने का था। 2018 जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में भारत ने 70 पदक जीते थे। इस बार भारत ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 107 पदक जीते और स्वर्ण पदक जीतने का नया रिकॉर्ड भी बनाया। 

भारतीय दल इस बार 100 पार का नारा लेकर चीन के हांगझोऊ रवाना हुआ था और इसे हकीकत में बदलने के बाद ही वापस लौटा है। भारत के 100 पदक होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वह सभी खिलाड़ियों का स्वागत करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button