बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं। पोर्न ऐप घोटाले के बाद राज कुंद्रा अक्सर मीडिया में अपना चेहरा छुपा कर ही रखते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग ‘उन्हें मास्क मैन’ के नाम से संबोधित करने लगे हैं। इस बीच राज कुंद्रा ने ने सोमवार को फिल्म निर्माता फराह खान और स्टैंड-अप कॉमेडियन और रैपर मुनव्वर फारुकी के एक मजेदार वीडियो के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘यूटी69’ की रिलीज की तारीख की घोषणा की है।
आपको बता दें कि इस फिल्म का नाम UT 69 है। फिल्म में राज कुंद्रा ‘एडल्ट फिल्म स्कैंडल’ पर हुई गिरफ्तारी की कहानी होगी। खबर है कि इस फिल्म के जरिए राज कुंद्रा अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का जवाब देते नजर आएंगे और साथ ही अपनी छवि भी साफ करते हुए दिखाई देंगे। यह फिल्म तीन नवंबर को रिलीज होगी।